उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में 4 संदिग्ध आतंकवादियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अलर्ट, शुरू की छापेमारी - सहारनपुर में 4 आतंकी गिरफ्तार

सहारनपुर के देवबंद में ATS ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अलग-अलग स्थानों से 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पकडे़ गए संदिग्धों ने आतंकी संगठनों से कनेक्शन की बात स्वीकार की है.

सहारनपुर में 4 संदिग्ध गिरफ्तार
सहारनपुर में 4 संदिग्ध गिरफ्तार

By

Published : Oct 11, 2022, 8:29 PM IST

Updated : Oct 11, 2022, 11:13 PM IST

सहारनपुर: आतंकवादियों के लिए सहारनपुर सुरक्षित ठिकाना बनता जा रहा है. सहारनपुर और फतवो की नगरी देवबंद से कई बार आतंकी पकडे़ जा चुके हैं. यही वजह है कि कस्बा देवबंद में प्रदेश सरकार ने ATS कमांड सेंटर की स्थापना की है. हाल ही में ATS ने बड़ी कार्रवाई (ATS action in Saharanpur) करते हुए अलग-अलग स्थानों से 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पकडे़ गए संदिग्धों ने आतंकी संगठनों से कनेक्शन की बात स्वीकार की है.

खुफिया सूचना के आधार पर ATS ने थाना चिलकाना इलाके के गांव मनोहरपुर से मोहम्मद मुख्तार पुत्र आयूब हसन, थाना गागलहेड़ी इलाके के गांव कैलाशपुर से मोहम्मद अलीम पुत्र मोहम्मद सलीम, गांव सैयद माजरा से लुकमान पुत्र इमरान और थाना देवबंद इलाके के गांव जाहिरपुर से कामिल पुत्र यासीन को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए सभी संदिग्धों का कनेक्शन आतंकी संगठनों से मिला है. उनके पास से ATS की टीम को कई अहम सबूत भी मिले हैं. ATS की टीम सभी संदिग्दो को गुप्त स्थान पर ले जाकर उनसे पुछताछ की जा रही है.

जानकारी देते एसएसपी डॉ. विपिन ताडा

अलर्ट मोड पर प्रशासनःजानकारी के अनुसार, कार्रवाई के बाद से जिले की पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने सभी थानों को अलर्ट रहने के साथ-साथ एलआईयू और खुफिया विभाग को भी आवश्यक निर्देश जारी किए है. इसके अलावा एसएसपी ने तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक कर संदिग्ध लोगों पर नजर रखने को कहा है. पुलिस द्वारा होटलों, रेस्टुरेंट, बस स्टेंड और रेलवे स्टेशन समेत विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःडीजे को लेकर सुलतानपुर में सांप्रदायिक हिंसा, मस्जिद के सामने चले ईंट-पत्थर, बोलेरो फूंकी

एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने बताया कि इन दिनों त्योहारी सीजन चल रहा है. त्योहारी सीजन में कुछ संदिग्ध जिले से गिरफ्तार किये गए हैं. आगामी दीपावली एवं अन्य त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गए हैं. जिले वाले हर संदिग्ध की जांच की जा रही है. पुलिस और एलआईयू की टीमें ऐसे लोगों के बारे में जानकारी इकट्ठा कर रही है.

जारी किए गए निर्देशःएसएसपी विपिन ताडा ने यह भी कहा कि जिले और बाहरी देशों से आकर सहारनपुर में रह रहे ऐसे लोगों की जानकारी जुटाई जा रही जो संदिग्ध गतिविधियों, अपरधिक व असामाजिक गतिविधियों में शामिल चल रहे हैं. लगातार पुलिस द्वारा पुरे जनपद गस्त और भ्रमण किया जा रहा है. होटल, सराय, ढाबों आदि संचालको को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. होटलों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाने के साथ आगंतुक रजिस्टर रखने को भी कहा गया है. वहां रुकने वाले लोगों की आईडी फ्रूफ जरूर.

गौरतलब है कि सहारनपुर में करीब 50 से ज्यादा पाकिस्तानी महिला-पुरूष रह रहे हैं, जो वीजा लेकर यहां पर लकड़ी कारखानों में काम कर रहे हैं. पुलिस ने इनसे पूछताछ के बाद किसी अपराधिक गतिविधियों में शामिल न होने की अपील की है. इनमे से कई महिलाएं ऐसी हैं जो बचपन में ही पकिस्तान से भारत आई थी और यही निकाह कर लिया. बावजूद इसके वे वीजा टाइम बढ़वाने के लिए आती रहती हैं.

ये भी पढ़ेंःगोंडा में समुदाय विशेष पर आपत्तिजनक पोस्ट को लेकर बवाल, आरोपी समेत 24 को गिरफ्तार

Last Updated : Oct 11, 2022, 11:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details