सहारनपुर: आतंकवादियों के लिए सहारनपुर सुरक्षित ठिकाना बनता जा रहा है. सहारनपुर और फतवो की नगरी देवबंद से कई बार आतंकी पकडे़ जा चुके हैं. यही वजह है कि कस्बा देवबंद में प्रदेश सरकार ने ATS कमांड सेंटर की स्थापना की है. हाल ही में ATS ने बड़ी कार्रवाई (ATS action in Saharanpur) करते हुए अलग-अलग स्थानों से 4 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है. पूछताछ में पकडे़ गए संदिग्धों ने आतंकी संगठनों से कनेक्शन की बात स्वीकार की है.
खुफिया सूचना के आधार पर ATS ने थाना चिलकाना इलाके के गांव मनोहरपुर से मोहम्मद मुख्तार पुत्र आयूब हसन, थाना गागलहेड़ी इलाके के गांव कैलाशपुर से मोहम्मद अलीम पुत्र मोहम्मद सलीम, गांव सैयद माजरा से लुकमान पुत्र इमरान और थाना देवबंद इलाके के गांव जाहिरपुर से कामिल पुत्र यासीन को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए सभी संदिग्धों का कनेक्शन आतंकी संगठनों से मिला है. उनके पास से ATS की टीम को कई अहम सबूत भी मिले हैं. ATS की टीम सभी संदिग्दो को गुप्त स्थान पर ले जाकर उनसे पुछताछ की जा रही है.
अलर्ट मोड पर प्रशासनःजानकारी के अनुसार, कार्रवाई के बाद से जिले की पुलिस भी अलर्ट मोड पर है. एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने सभी थानों को अलर्ट रहने के साथ-साथ एलआईयू और खुफिया विभाग को भी आवश्यक निर्देश जारी किए है. इसके अलावा एसएसपी ने तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ भी बैठक कर संदिग्ध लोगों पर नजर रखने को कहा है. पुलिस द्वारा होटलों, रेस्टुरेंट, बस स्टेंड और रेलवे स्टेशन समेत विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंःडीजे को लेकर सुलतानपुर में सांप्रदायिक हिंसा, मस्जिद के सामने चले ईंट-पत्थर, बोलेरो फूंकी