उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: 2 फरवरी से लगेगा आरोग्य मेला, तैयारियों में जुटा प्रशासन - आरोग्य स्वास्थ्य मेल का आयोजन

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में 2 फरवरी से होने वाले मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले को लेकर डीएम आलोक कुमार पांडेय के नेतृत्व में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में स्वास्थ्य अधिकारियों को स्वास्थ्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के निर्देश दिए गए.

etv bharat
आरोग्य स्वास्थ्य मेलों को लेकर बैठक आयोजित.

By

Published : Jan 23, 2020, 7:58 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले में 2 फरवरी से मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जा रहा है. इस आयोजन के मद्देनजर गुरुवार को डीएम आलोक कुमार पांडेय ने स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने स्वास्थ्य योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया.

आरोग्य स्वास्थ्य मेलों को लेकर बैठक आयोजित.

स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं
डीएम आलोक कुमार पांडेय के नेतृत्व में आयोजित समीक्षा बैठक में प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य योजनाएं जन-जन तक पहुंचाने के लिए निर्देशित किया. डीएम ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के मेलों में जगह-जगह स्टॉल लगाकर जनमानस को स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं से अवगत कराते हुए प्रचार प्रसार किया जाएगा, जिससे अधिकाधिक व्यक्तियों को स्वास्थ्य विभाग की योजनाओं से लाभान्वित किया जा सके.

इसे भी पढ़ें- गोरखपुर: माघ मेले में सड़क, रेल और हवाई मार्ग से जा सकेंगे श्रद्धालु

मेलों में होगी मरीजों की जांच
वेक्टर जनित, संचारी रोगों की रोकथाम, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य व मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाकर उनका वितरण किया जाए. आरोग्य स्वास्थ्य मेलों में 10:00 बजे से 2:00 बजे तक ओपीडी की जाएगी, जिसमें मरीजों की जांच कर उन्हें मुफ्त दवाई वितरित की जाएगी.

इसे भी पढ़ें- शामली: सरकारी अस्पताल बना अखाड़ा, डॉक्टरों के बीच हुई हाथापाई

लोगों को दी जाएगी आरोग्य सेवाएं
डीएम आलोक कुमार पांडेय ने बताया कि डिस्ट्रिक्ट हेल्थ सोसाइटी की में आगामी 2 फरवरी से आरोग्य मेले का प्रारंभ राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है, जिसमें प्रभारी मंत्री, मुख्यमंत्री व अन्य मंत्री अपना एक विशेष कार्यक्रम भी रखेंगे. इसमें बहुत से लोगों को आरोग्य सेवा भी दी जाएगी.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details