उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी से पूछा सवाल- क्या मुसलमान इस देश के नागरिक नहीं हैं

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बुधवार को पीएम मोदी पर निशाना साधा. सहारनपुर में असदुद्दीन ओवैसी ने पीएम मोदी से पूछा कि क्या मुसलमान इस देश के नागरिक नहीं हैं.

asaduddin owaisi in saharanpur
asaduddin owaisi in saharanpur

By

Published : Jan 1, 2022, 7:53 PM IST

सहारनपुर:ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने जनसभा में कहा कि अगर इस देश को हिन्दू राष्ट बनाना है, तो देश से मुसलमानों को निकलना होगा. मैं देश के प्रधानमंत्री से पूछना चाहता हूं कि क्या मुसलमान इस देश के नागरिक नहीं हैं. नफरत फैलाने वाले लोगों के खिलाफ मोदी सरकार ने कार्रवाई क्यों नहीं की.

सहारनपुर में जनसभा को संबोधित करते असदुद्दीन ओवैसी

अगर गांधी के खिलाफ बोलने वाले नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी हो सकती है, तो धर्म संसद में मुसलमानों के खिलाफ बोलने वालों के खिलाफ मोदी सरकार क्यों कार्रवाई नहीं कर रही है. अगर छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को गांधी से इतना ही प्यार है, तो मुसलमानों को मारने वालों के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं करती है. कांग्रेस मुसलमानों को केवल वोट बैंक समझती है.

सहारनपुर में असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा

सहारनपुर में असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को बेहट कस्बे में शोषित वंचित समाज सम्मेलन को संबंधित किया. उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी प्रदेश में 19 प्रतिशत मुसलमानों के हक की बात करती है, तो इससे सपा-बसपा और रालोद को दर्द होता है.आज तक ये पार्टियां मुसलमानों को केवल वोट के रूप में इस्तेमाल करती थीं. मगर अब वक्त आ गया है कि मुसलमान दरियों पर न बैठकर, कुर्सियों पर बैठेंगे.

सहारनपुर में असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा

ओवैसी ने कहा कि अखिलेश सरकार ने मुसलमानों के लिए कुछ नहीं किया. बसपा सरकार में सबसे ज्यादा मुकदमे मुसलमानों के खिलाफ दर्ज किए गए. मुसलमानों ने 60 साल तक सब का साथ दिया, मगर उनको केवल वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया गया. अगर अपना हक पाना चाहते हैं, तो मजलिस का साथ देकर विधायक बनाने का काम करें. हमारे विधायक विधानसभा मे बैठकर अपने अधिकारों और इंसाफ की बात मजबूती से उठाकर मनवाने का काम करेंगे.

ये भी पढ़ें- सीएम योगी ने अखिलेश पर कसा तंज, बोले- बबुआ बताएं, जब आप बिजली ही नहीं देते थे तो मुफ्त की बात कहां?

उन्होंने कहा कि मजलिस किसी धर्म और जाति के खिलाफ नहीं है. मोदी, योगी सरकार ने हिन्दू एकता के नाम पर पिछड़े हिन्दुओं को ठगा है. उन्होंने कहा कि मैं पिछड़े हिन्दू भाइयों और दलित समाज के भाइयों के साथ खड़ा हूं. उन्होंने कहा कि हम प्रदेश में कांग्रेस, भाजपा को छोड़कर किसी भी पार्टी के साथ अपनी शर्तों के अनुसार समझौते को तैयार हूं.

ओवैसी ने कहा कि अगर हिस्सेदारी लेनी है, तो एकजुट होकर एक-एक वोट मजलिस के प्रत्याशी के हक में डालकर जिताने का काम करना होगा. सम्मेलन को प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली, डॉ. पवन राव अंबेडकर, वाजिद हुसैन हैदराबादी, गय्यूर हसन, फरहान जुबैरी ने भी संंबोधित किया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details