सहारनपुर: सावन का महीना आते ही भोलेबाबा के भक्त बड़ी दूर-दूर से कांवड़ लेकर उत्तराखंड के हरिद्वार में आते हैं. जहां वह मां गंगा में स्नान कर पवित्र गंगाजल लेकर वापस लौटते हैं. जिससे शिवरात्रि के दिन भगवान शंकर का जलाभिषेक करते हैं. श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मन्दिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सतेन्द्र शर्मा ने सभी कावड़ियों से यात्रा के दौरान पवित्रता का विशेष ध्यान रखने और नशा आदि न करने की बात कही है.
सहारनपुर: गंगाजल लाने वाले कांवड़ यात्री पवित्रता का रखें विशेष ध्यान - श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी मन्दिर सहारनपुर
यूपी के सहारनपुर में स्थित श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी मन्दिर में सावन का महीना आते ही सभी कांवड़िये हरिद्वार से गंगाजल लेकर आते हैं और शिवरात्रि पर भोलेनाथ को जलाभिषेक करते हैं. इसके चलते देवबन्द के श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी मन्दिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष ने सभी कावड़ियों से गंगाजल लाने के दौरान पवित्रता रखने की अपील की है.
उन्होंने कहा कि जो कांवड़ यात्री इस दौरान पवित्रता का ध्यान नही रखते वह पुण्य के बजाय पाप के भागी बनते हैं. पवित्रता से आशय केवल शारीरिक पवित्रता से नहीं है बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक शुध्दता से भी है. यात्रा के दौरान कांवड़ियों को संयम-नियम का पालन करना चाहिए. साथ ही कावड़ियों को सावन में शराब, गांजा-भांग आदि हर प्रकार के नशे से भी दूर रहना चाहिए.
इस बार प्रदेश सरकार द्वारा डीजे बजाने की खुली छूट के आदेश देने पर उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी का भी आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि पूर्व की सरकारों में डीजे पर प्रतिबंध लगा दिया जाता था. इस बार योगी सरकार के इस आदेश ने सभी का दिल जीत लिया है.