सहारनपुर : एक ओर जहां सीएम योगी भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के दावे कर रहे हैं वहीं, रिश्वतखोर नौकरशाह न सिर्फ काम कराने के नाम पर भ्रष्टाचार को बढ़ावा दें रहे हैं, बल्कि सीएम योगी के दावों को ठेंगा दिखा रहे है. ताजा मामला सहारनपुर का है, जहां मेरठ एंटी करप्शन टीम ने रिश्वत लेते कोषागार के बड़े बाबू और होमगार्ड को गिरफ्तार किया है. एंटी करप्शन टीम ने कोषागार के हेड बाबू से रिश्वत के नाम पर लिए गए तीन हजार रुपए भी बरामद किए हैं. बाबू ने पिता की मौत के बाद पेंशन बनवाने आई युवती से तीन हजार रुपये मांग की थी. रिश्वत नहीं देने पर काम करने से मना कर दिया था, जिसके चलते युवती ने एंटी करप्शन को शिकायत की थी.
तीन हजार रुपये की मांगी थी रिश्वत
मुजफ्फरनगर निवासी सिराजुद्दीन नगर पालिका खतौली में कर्मचारी थे. नौकरी पर रहते पिछले दिनों उनकी अचानक मौत हो गई थी, जिसके बाद सिराजुद्दीन की बेटी पेंशन बनवाने के लिए कोषागार सहारनपुर पहुंची थीं. कोषागार के बड़े बाबू ने युवती से तीन हजार रुपये की रिश्वत मांगी और नहीं देने को स्तिथि में पेंशन बनाने से इनकार कर दिया था. पेंशन के लिए युवती को लगातार मुजफ्फरनगर से सहारनपुर कोषागार के चक्कर काटने पड़ रहे थे। युवती ने परेशान होकर मेरठ एंटी करप्शन टीम का सहारा लिया. युवती की शिकायत पर एंटी करप्शन टीम ने गुरुवार को सहारनपुर कोषागार में छापा मार कर हेड क्लर्क और एक होमगार्ड को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।