उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस हादसों पर लगाम कसेगी 'एंटी कोलेजन डिवाइस', जानिए कैसे करेगी काम - रोडवेज बसों में लगेगी एंटी कोलेजन डिवाइस

यूपी परिवहन विभाग जल्द ही रोडवेज बसों में सेंसर युक्त डिवाइस लगाने जा रहा है. इसके लिए परिवहन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. बसों में यह डिवाइस लगने से हादसों में कमी आएगी.

etv bharat
बसों में लगाई जाएगी एंटी कोलेजन डिवाइस.

By

Published : Mar 3, 2020, 5:09 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: बस चलाते समय चालक की लापरवाही नहीं चलेगी. नींद की झपकी आने के बाद या अन्य वाहन से सटाकर गाड़ी को ओवरटेक करने पर बस में अलार्म बजने लगेगा. परिवहन विभाग जल्द ही बसों में सेंसर युक्त डिवाइस लगाने की कवायद शुरू करेगा. यह डिवाइस चालक के बैठने वाली सीट के ठीक सामने लगाई जाएगी.

जानकारी देते क्षेत्रीय प्रबंधक.
कैसे काम करेगी एंटी कोलेजन डिवाइसरोडवेज बसों के बढ़ते हुए हादसों को लेकर विभाग चिंतित है. इन हादसों में अब तक कई यात्रियों जान जा चुकी है. इन्हीं हादसों को गंभीरता से लेते हुए एक डिवाइस का निर्माण किया गया है, जिसका नाम एंटी कोलेजन डिवाइस है. यह डिवाइस रोडवेज बसों में लगाई जाएंगी. इस डिवाइस के लगने से अब रोडवेज चालक नींद की झपकी नहीं मार सकेगा. यह डिवाइस बस के अंदर दो जगह पर लगाई जाएंगी. एक तो चालक के ठीक सामने की ओर लगाई जाएगी, जबकि दूसरी डिवाइस एक्सीलेटर के पास लगाई जाएगी.

इतना ही नहीं यदि रात के समय चालक को नींद की झपकी लगी तो यह सेंसर युक्त डिवाइस आंखों पर तेज रोशनी डालकर चालक को जगा देगी. वहीं जब बस को कोई दूसरा वाहन ओवरटेक करेगा और बस साइड से टच करने की स्थिति में आएगी, तब भी एक्सीलेटर के पास लगी दूसरी डिवाइस बस की गति को धीमा कर देगी. इस डिवाइस के लगने से रोडवेज बसों द्वारा हो रहे हादसों पर काफी हद तक कमी आएगी.

क्षेत्रीय प्रबंधक ने दी जानकारी
इस संबंध में क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर ने बताया कि रोडवेज बसों में सेंसर युक्त डिवाइस का ट्रायल चल रहा है. जल्द ही यह डिवाइस निगम की बसों में लगाई जाएगी. ट्रायल सफल होने के बाद इसे रीजन की सभी बसों में लगाया जाएगा. बसों में यह डिवाइस लगने से हादसों में कमी आएगी. इतना ही नहीं बस चलाते समय चालक नींद की झपकी भी नहीं ले पाएगा.

इसे भी पढ़ें-सहारनपुर: चेकिंग के दौरान पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, एक गिरफ्तार

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details