उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

UP BOARD RESULT: सहारनपुर की अंशुल शर्मा ने इंटरमीडिएट में किया जिला टॉप - यूपी न्यूज

सहारनपुर के कस्बा बडगांव के ग्रामीण क्षेत्र से आने वाली छात्रा अंशुल शर्मा ने इंटरमीडिएट में उच्च अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है. छात्रा के जिला टॉप करने पर परिजनों ने मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया.

छात्रा के परिजनों ने मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार.

By

Published : Apr 27, 2019, 10:29 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले के बडगांव क्षेत्र के ग्राम अबदयालपुर की रहने वाली छात्रा अंशुल शर्मा ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 88.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर जिला टॉप किया है. छात्रा की इस उपलब्धि से परिजनों में खुशी का माहौल बना हुआ है. छात्र ने अपनी सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों सहित माता पिता को दिया. अंशुल शर्मा आगे चलकर आईएएस बनकर देश का नाम रोशन करना चाहती है.

छात्रा के परिजनों ने मिठाई खिलाकर किया खुशी का इजहार.

अंशुल के पिता मुकेश शर्मा डिग्री कॉलेज में प्राचार्य और मंजू शर्मा स्वास्थ्य विभाग में सुपरवाइजर के पद पर तैनात हैं. अंशुल शर्मा का कहना है कि उसे उम्मीद से कम अंक आने का भी अफसोस है क्योंकि उसे 90 से 95% अंक की उम्मीद थी.

अंशुल शर्मा का कहना है कि वह पढ़ाई पूरी कर आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है. इस सफलता के पीछे उसके माता पिता सहित उसके गुरुजनों का हाथ है साथ ही छात्रा का कहना है कि पिछड़ा क्षेत्र होने के बावजूद भी उसके मां-बाप ने हर कदम पर उसका साथ दिया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details