सहारनपुर :आतंकी हमले का बदला लेने के लिए एक युवक ने साईकिल से काश्मीर के लिए कूच कर दिया है. सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकी हमले पर भड़के युवक का कहना है कि जवानों की मौत का बदला लो नहीं तो वोट नहीं, इसी के साथ उसने अपने खून से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संदेश लिखा और कहा कि पाकिस्तान को मुंह तोड़ जवाब देने का समय आ गया है और सरकार बिना देर किएपाक को सबक सिखाए.
पुलवामा हमले से नाराज छात्र ने किया साईकिल से कश्मीर कूच - wrote letter with blood
पुलवामा आतंकी हमले से नाराज शामली जिले के एक छात्र ने साईकिल से ही काश्मीर को कूच कर दिया है. उसका कहना है कि प्रधानमंत्री जी को दिया समय समाप्त हो गया हैं और वह खुद सेना की मदद करने और आतंकियों को करार जवाब देने काश्मीर जा रहा है.
विजय का कहना है की 48 घंटे की समय सीमा समाप्त हो चुकी है और अब वह जम्मू-कश्मीर जा रहा है. साथ ही उसने बताया किमोदी जी को खून से पत्रलिखकर अल्टीमेटम दिया गया था और अब वह समय सीमा समाप्त हो गई है और उसने जोसाइकिल यात्रा अपने गांव से शुरू की है वहकाश्मीर जाकर रूकेगी.
छात्र विजय कुमार का कहना है कि हम चाहते हैं कि मोदी जी पाकिस्तान से बदला लें. अगर वह पाकिस्तान से बदला नहीं लेंगे तो वो काश्मीर कूच कर रहा है, जहांवह भारतीय सेना का साथ देगा औरकाश्मीर में पत्थरबाजों और आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देगा.