सहारनपुर:एंबुलेंस 102 व 108 अब सीधे मरीज के पास पहुंचेगी. ऑटो असाइनमेंट के जरिए मरीज को महज कुछ ही देर में एंबुलेंस उपलब्ध हो सकेगी. पहले यह व्यवस्था लागू न होने से लोगों को कई प्रतिक्रियाओं से गुजरना पड़ता था. लेकिन ऑटो असाइनमेंट से एंबुलेंस पहुंचने का समय घटेगा.
लखनऊ मुख्यालय से घटनास्थल के निकट एंबुलेंस को उनके मोबाइल पर डायरेक्ट मैसेज पहुंचेगा. जिसमें मरीज के बारे में जानकारी दी जाएगी. एक मैसेज मिलते ही 108 और 102 एंबुलेंस सीधे मरीज तक पहुंचेगी. क्योंकि ऑटो असाइनमेंट से मरीज को कम समय में ही एंबुलेंस सेवा उपलब्ध होगी. हालांकि अभी तक यह व्यवस्था लागू नहीं थी, जिसके चलते मरीज को सहायता के लिए कई प्रक्रियाओं से गुजरना पड़ता था. कई बार एंबुलेंस के देरी से पहुंचने पर लोगों का आक्रोश भी झेलना पड़ता था. कई केसेज में तो मरीज की मृत्यु तक हो जाती थी.
एंबुलेंस में जीपीएस पहले से ही लगा हुआ है और अब शासन ने मरीजों की जान बचाने के लिए यह नई व्यवस्था लागू की है. जिसमें 108 और 102 की सभी एंबुलेंस की ऑटो असाइनमेंट की व्यवस्था शुरू की गई है. इस व्यवस्था के तहत एंबुलेंस के लिए की जाने वाली कॉल लखनऊ मुख्यालय पर जाएगी और फोन करने वाले से उसका नाम, पता व मोबाइल नंबर की जानकारी ली जाएगी. इसके बाद एंबुलेंस पहुंचेगी. कई बार देखा भी गया है कि घटना हो गई और एंबुलेंस समय पर नहीं पहुंची. जिसके चलते अक्सर हंगामा होता था. इस नई व्यवस्था के शुरू होने से घटनास्थल के नजदीक समय पर पहुंचेगी.