सहारनपुर:कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देश भर को लॉकडाउन किया गया है. दूसरी ओर कोरोना वॉरियर्स दिन-रात ड्यूटी करते हुए अपना फर्ज निभा रहे हैं. ऐसे माहौल में शासन-प्रशासन भी लोगों तक हर सम्भव मदद पहुंचाने में जुटा है. इसके चलते सहारनपुर जनपद से स्वास्थ्य विभाग की छवि को खराब करने का मामला सामने आया है. दरअसल सहारनपुर जिले में सरकारी अस्पतालों में ईलाज कराने आए लोगों ने सरकारी एम्बुलेंस चालकों पर पैसे लेने का आरोप लगाया है.
सरकारी एम्बुलेंस चालकों पर लगाया पैसे लेने का आरोप
सहारनपुर जिले में सरकारी अस्पताल में इलाज कराने आए मरीजों ने एम्बुलेंस चालकों पर पैसे लेने का आरोप लगाया है. इसी कड़ी में जनपद के ब्लॉक नागल इलाके के कोटा निवासी मुन्तजिर ने बताया कि वह अपनी पत्नी का इलाज कराने के लिए नागल सीएचसी आए थे. उन्होंने अस्पताल जाने के लिए 108 एम्बुलेंस को फोन करके बुलाया था, नागल सीएचसी के डॉक्टरों ने उनकी गर्भवती पत्नी को जिला अस्पताल के लिए रेफर किया था.