सहारनपुर: जिले के थाना कोतवाली देहात इलाके के गांव घुन्ना में बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा लगी हुई थी. जिसको शरारती तत्वों ने तोड़ दिया है. इसको लेकर दलित समुदाय मे जबरदस्त आक्रोश है. दलित समुदाय के लोग लाठी-डण्डे के साथ सड़क पर उतर पड़े. भारी पुलिस फोर्स मौके पर मौजुद है.
सहारनपुर: असामाजिक तत्वों ने तोड़ी बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा, इलाके में तनाव - सहारनपुर ताजा खबर
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति तोड़ने का मामला सामने आया हैं. असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब की मूर्ति को तोड़ दिया है. मूर्ति खंडित होने की खबर पर इकट्ठा हुई सैकड़ों लोगों की भीड़ ने जमकर बवाल काटा.
असामाजिक तत्वों ने तोड़ी बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा.
इसे भी पढ़ें- इटावा: अराजक तत्वों ने तोड़ी भीमराव आंबेडकर की मूर्ति, इलाके में फैला तनाव
असामाजिक तत्वों ने तोड़ी बाबा भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा
- मामला थाना कोतवाली देहात इलाके के गांव घुन्ना का है.
- जहां संविधान निर्माता बाबा साहब आंबेडकर की मूर्ति खंडित करने का मामला सामने आया है.
- असामाजिक तत्वों ने बाबा साहब की मूर्ति को खंडित किया है.
- मूर्ति खंडित होने की खबर पर सैकड़ों की सख्ंया में दलित समुदाय के लोग इकठ्ठा हो गए.
- आक्रोशित दलित समाज के लोगों ने दिल्ली-यमुनोत्री हाइवे जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की और हंगामा किया.
- मौके पर कई थानों की पुलिस सहित पीएसी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे गए हैं.
- पुलिस अधिकारी प्रदर्शनकारियों को समझाने में जुटे है.
- आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर दलित समाज के लोग अड़े हुए है.
- सिद्धपीठ मां शाकम्भरी देवी दर्शनों को जा रहे श्रद्धालुओं के वाहन भी जाम में फंसे है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST