सहारनपुर: कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव व दिल्ली प्रभारी इमरान मसूद ने कहा है कि सहारनपुर में 11 विकासखंड और जिला पंचायत अध्यक्ष के पद पर कांग्रेस, सपा व भीम आर्मी की आजाद समाज पार्टी ने संयुक्त रूप से मोर्चा बनाया है. यह मोर्चा संयुक्त रूप से अपना प्रत्याशी उतारकर भाजपा को हराने का काम करेगा.
भाजपा पर साधा निशाना
रविवार को नगर के मजनू वाला रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता करते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव इमरान मसूद ने सत्तारूढ़ भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इमरान मसूद ने कहा, प्रदेश में फासीवाद सरकार किसान और गरीबों को समाप्त करने में लगी है. भाजपा का हिंदूवादी एजेंडा मात्र एक छलावा है. उन्होंने कहा कि सहारनपुर जिला पंचायत अध्यक्ष सीट के लिए संयुक्त मोर्चे के वर्तमान में 18 जिला पंचायत सदस्य हैं. इसके अलावा उन्हें भीम आर्मी का समर्थन भी मिला है.
जल्द जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी की होगी घोषणा
इमरान मसूद ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी की जल्द घोषणा कर दी जाएगी. उन्होंने देवबंद में पूर्व राज्यमंत्री स्वर्गीय राजेंद्र सिंह राणा के पुत्र कार्तिकेय राणा की पत्नी का देवबंद ब्लॉक प्रमुख पद के लिए समर्थन करते हुए सभी से उन्हें जिताने का आह्वान किया.
इसे भी पढ़ें:सहारनपुर : प्रशासन ने हटवाया हैंडपंप तो विधायक धरने पर बैठे, चला हाईवोल्टेज ड्रामा..
बता दें कि जनपद सहारनपुर में पूर्व राज्यमंत्री स्वर्गीय राजेंद्र सिंह राणा की अच्छी खासी पकड़ थी. उनकी अपनी विधानसभा देवबंद में समाजवादी पार्टी बहुत मजबूत स्थिति में है, जिसके चलते उनके पुत्र कार्तिकेय राणा ने अपनी पत्नी को ब्लॉक प्रमुख का चुनाव लड़ाने हेतु पुरजोर तैयारी की है. कांग्रेस को भीम आर्मी का समर्थन मिलने के बाद संयुक्त मोर्चा मजबूत स्थिति में नजर आ रहा है, जिससे भाजपा को नुकसान उठाना पड़ सकता है.