सहारनपुरःसहायक अध्यापिका पर देहरादून निवासी से लाखों रुपये की ठगी का आरोप लगा है. सहायक अध्यापिका और उसके पति ने मिलकर अज्ञात व्यक्ति की प्रॉपर्टी दिखाकर लाखों रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. प्रॉपर्टी के नाम पर देहरादून निवासी से 75 लाख 30 हजार रुपये की ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है.
सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात है आरोपी महिला
ठगी करने वाली महिला सहारनपुर के अब्दुल्लापुर में सहायक अध्यापिका के पद पर तैनात है. ठगी का शिकार हुए व्यक्ति ने डीएम और बेसिक शिक्षा अधिकारी से आरोपी की शिकायत की है. पीड़ित की शिकायत पर बेसिक शिक्षा अधिकारी ने जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
क्या है पूरा मामला
देहरादून निवासी राजीव शर्मा ने डीएम और बेसिक शिक्षा अधिकारी को एक शिकायत पत्र सौंपा है, जिसमें उन्होंने अब्दुल्लापुर में तैनात सहायक अध्यापिका नुजहत फातिमा, उनके पति और एक अन्य साथी पर फर्जी प्रॉपर्टी दिखाकर 75 लाख 30 हजार की ठगी करने का आरोप लगाया है. पीड़िता ने बताया नुजहत फातिमा ने हाजिक के साथ मिलकर ठगी को अंजाम दिया है.
अध्यापिका पर पहले भी ठगी के लग चुके हैं आरोप
ठगी की शिकायत पर जांच के आदेश दिए गए हैं, जिसके बाद कार्रवाई की बात कही जा रही है. आपको बता दें अध्यापिका पर ठगी का यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी इस तरह के आरोप अध्यापिका पर लग चुके हैं.
'जांच सही पायी गई तो होगी कार्रवाई'
बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया राजेश शर्मा द्वारा एक शिकायती पत्र मिला है. इसमें एक सहायक अध्यापिका नुजहत फातिमा पर आरोप लगाये गए हैं. उन्होंने कहा सहायक अध्यापिका के खिलाफ अगर पुलिस चार्जशीट लगाती है, तो हम लोग जांचकर आगे की कार्रवाई करेंगे.