सहारनपुर:बकरीद के त्योहार की सभी तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. कुर्बानी के लिए महंगे से महंगे बकरों की खरीदारी के लिए होड़ लगी हुई है. जिले के मोहल्ला छिपियान में एक ऐसा बकरा देखने को मिला है, जिसके शरीर पर उर्दू भाषा में 'अल्लाह' का नाम लिखा हुआ है. सफेद काले रंग के बकरे के शरीर पर 'अल्लाह' लिखा मिलने से यह बकरा आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.
सहारनपुर: बकरे के शरीर पर लिखा मिला 'अल्लाह' का नाम - सहारनपुर समाचार
यूपी के सहारनपुर जिले स्थित छिपियान मोहल्ले में एक बकरा आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. वजह यह है कि बकरे के शरीर पर उर्दू में 'अल्लाह' का नाम लिखा हुआ है. यह बकरा न सिर्फ लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है बल्कि लोग इसे कुदरत का चमत्कार भी मान रहे हैं.
![सहारनपुर: बकरे के शरीर पर लिखा मिला 'अल्लाह' का नाम](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-4106246-thumbnail-3x2-saharan.bmp)
बकरा बना आकर्षण का केन्द्र-
- ईद-उल-अजहा (बकरा ईद ) के त्योहार की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं.
- इस्लाम से जुड़े लोगों में महंगे से महंगे बकरे खरीदने की होड़ लगी हुई है.
- सहारनपुर के मोहल्ला छिपियान में एक बकरा लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना है.
- बकरे के शरीर पर उर्दू में 'अल्लाह' शब्द लिखा हुआ है.
- यह खबर मिलते ही देखने के लिए लोगो का तांता लग गया.
- ईद पर कुर्बानी के लिए इस बकरे की कीमत सवा लाख रुपये तक लग गई.
- बकरा मालिक ने बकरा बेचने से मना कर दिया है.
इस बकरे को कुछ महीने पहले खरीद कर लाए थे, लेकिन अब बकरा ईद के मौके पर बेचने के लिए बकरा मंडी पहुंचे तो वहां लोगों की नजर बकरे पर लिखे अल्लाह के नाम पर पड़ी. इसके बाद लोगों ने बताया कि यह बकरा कुदरत की देन है. इसकी तस्दीक के लिए मस्जिद के इमाम को दिखाया तो उन्होनें भी इसकी पुष्टि की. जब से अल्लाह लिखा बकरा आया है, घर में लगातार बरक्कत होती जा रही है. ईद पर कुर्बानी के लिए इस बकरे की कीमत सवा लाख रुपये लग गई, लेकिन इसे बेचेंगे नहीं, कुर्बानी के लिए दूसरा बकरा पाले हुए हैं.
-मोहम्मद शफीक, बकरा मालिक