उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अखिलेश यादव में समझाया 'योगी' का अर्थ, कहा- सिर्फ गद्दी का चाह रखते हैं सीएम

यूपी विधानसभा चुनाव 2022(UP Assembly Election 2022) नकदीक आते ही राजनीतिक पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप और जनसभाओं का दौर शुरू हो गया है. सभी राजनीतिक दल वोटरों को लुभाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं. इसी क्रम में रविवार को सपाध्यक्ष अखिलेश यादव ने सहारनपुर पहुंचकर एक जनसभा को संबोधित किया.

अखिलेश यादव में समझाया 'योगी' का अर्थ, कहा- सिर्फ गद्दी का चाह रखते हैं सीएम
अखिलेश यादव में समझाया 'योगी' का अर्थ, कहा- सिर्फ गद्दी का चाह रखते हैं सीएम

By

Published : Oct 10, 2021, 6:10 PM IST

सहारनपुर :सपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव रविवार को सहारनपुर पहुंचे. सहारनपुर पहुंचकर उन्होंने तीतरों में जनसभा को संबोधित किया. संबोधन के दौरान अखिलेश यादव ने यूपी सरकार व बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, कि बीजेपी सिर्फ सपा सरकार में किए गए विकास कार्यों में अपने नाम का पत्थर लगाने का काम कर रही है. बीजेपी की सरकार ने नोटबंदी के समय सभी को लाइन में खड़ा कर दिया. सपाध्यक्ष ने कहा, यूपी की गद्दी पर बैठे योगी आदित्यनाथ धन की चाह रखते हैं. बीजेपी और यूपी सरकार ने गरीबों के लिए कोई कार्य नहीं किया है. बीजेपी की सरकार ने सिर्फ पूंजीपतियों के लिए कार्य किया है.

बता दें, कि सपाध्यक्ष अखिलेश यादव यूपी सरकार में मंत्री रहे स्व. चौधरी यशपाल की 100वीं जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सहारनपुर गए थे. सहारनपुर पहुंचे अखिलेश यादव का सपा समर्थकों ने फूल मालाओं से स्वागत किया. उसके बाद सपा सुप्रीमों ने स्व. चौधरी यशपाल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए.

अखिलेश यादव में समझाया 'योगी' का अर्थ, कहा- सिर्फ गद्दी का चाह रखते हैं सीएम

कार्यक्रम में संबोधन के दौरान अखिलेश यादव ने यूपी सरकार को जमकर घेरा. उन्होंने लखीमपुर घटना का जिक्र करते हुए यूपी सरकार को किसान विरोधी बताया. अखिलेश यादव ने कहा, कि योगी पुरुष को दूर-दूर तक धन-दौलत की चाह नहीं रखनी चाहिए. योगी पुरुष मोह माया से विरक्त होता है, उसे किसी संपत्ति अथवा दौलत की चाह नहीं होती है. योगी का अर्थ सभी को एक नजर और सेवा भाव से देखना है, लेकिन यूपी के सीएम को गद्दी का लालच है. यूपी में बैठे योगी केवल धन संपप्ति और पावर की चाह रखते हैं.

इसे पढ़ें- किसान न्याय रैली में गरजीं प्रियंका- खुद को गंगा पुत्र कहने वाले पीएम ने किसानों का किया अपमान

ABOUT THE AUTHOR

...view details