उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सहारनपुर में रोड़ शो करेंगे सपा प्रमुख अखिलेश यादव, शाम को थम जाएगा प्रचार

By

Published : May 2, 2023, 7:33 AM IST

निकाय चुनाव में जीत के लिए सभी राजनीतिक दल ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं. इसी क्रम में सपा मुखिया अखिलेश यादव आज दोपहर 12: 30 बजे सहारनपुर पहुंचेंगे और रोड शो करके प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करेंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

सहारनपुर : प्रथम चरण के निकाय चुनाव के लिए मंगलवार प्रचार का आखिरी दिन है. मंगलवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का थम जाएगा. इससे पहले सभी दल अपने अपने प्रत्याशियों की जीत का दावा कर रहे हैं. इसी कड़ी में सपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव मंगलवार को सहारनपुर में सपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. अखिलेश यादव मेयर पद के सपा प्रत्याशी नूर हसन मलिक और पार्षद प्रत्याशियों के लिए महानगर में रोड शो करेंगे. रोड़ शो के बाद मेयर प्रत्याशी के चुनावी कार्यालय पर अखिलेश यादव प्रेस वार्ता भी करेंगे. सपा प्रमुख के आगमन को लेकर सपा प्रत्याशियों में ही नहीं कार्यकर्ताओं में भी उत्साह का माहौल बना हुआ है.

बता दें, निकाय चुनाव में अपने प्रत्याशियों को जिताने के लिए सपा भी कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है. सहारनपुर में समाजवादी पार्टी ने सहारनपुर देहात विधानसभा सीट से विधायक आशु मलिक के भाई नूर हसन मलिक चुनावी दंगल में किस्मत आजमा रहे हैं. जिसको जिताने के लिए समाजवादी पार्टी ने चुनाव प्रचार के अंतिम दिन पूरी ताकत झोंकने का मन बनाया है. यही वजह है कि मंगलवार को सपा प्रमुख अपने प्रत्याशियों के पक्ष में माहौल बनाने के लिए सहारनपुर पहुंचेंगे. जहां अखिलेश यादव प्रत्याशियों के पक्ष में रोड शो करेंगे.

सपा जिलाध्यक्ष चौधरी अब्दुल वाहिद ने बताया कि अखिलेश यादव दोपहर 12: 30 बजे सरसावा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद कार से सहारनपुर आएंगे. दोपहर 12 : 45 बजे से उनका रोड शो थाना कुतुबशेर के पास से शुरू होगा. रोड़ शो रेंच के पुल, पुल कंबोहान और रायवाला होते हुए खाताखेड़ी स्थित वुडेन सिटी में रोड शो कर सपा प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार करेंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा दो घंटे के रोड़ शो को लेकर कार्यकर्ताओं और पदधिकरियों में खासा उत्साह है. अखिलेश यादव मंडी समिति रोड स्थित मुख्य चुनाव कार्यालय पर पत्रकारों के साथ प्रेसवार्ता करेंगे.

यह भी पढ़ें : यूपी निकाय चुनाव के बाद 74 वें संशोधन से शहर की सरकार को मिलेगी असली ताकत

ABOUT THE AUTHOR

...view details