सहारनपुर: केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए कृषि बिल के विरोध में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल तहसील मुख्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं ने कहा कि नए कानून में एमएसपी का जिक्र ना होना किसानों के साथ धोखा है.
एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष चौधरी इज़हार बबलू के अगुवाई में कार्यकर्ता जुलूस के रूप में तहसील मुख्यालय पहुंचे और नारेबाजी के साथ प्रदर्शन के बाद धरने पर बैठ गए. इस दौरान इज़हार बबलू ने कहा कि कृषि बिल पास कर किसानों और देश की जनता के साथ धोखा किया गया है, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
सहारनपुर: कृषि बिल के खिलाफ AIMIM का प्रदर्शन, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
सहारनपुर में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन के कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकाल कृषि बिल का विरोध किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों से संबंधित तीन सूत्री ज्ञापन एसडीएम बेहट को सौंपा.
एसडीएम बेहट को ज्ञापन सौंपते एआईएमआईएम के कार्यकर्ता
उन्होंने कहा कि नए कानून में एमएसपी का जिक्र ना होना किसानों के साथ धोखा है. इसके अलावा आवश्यक वस्तु अधिनियम से अनाज, दालें, खाद्य तेल, आलू और प्याज जैसी चीजों को सूची से बाहर निकालना कालाबाजारी करने की खुली छूट देने जैसा है. उन्होंने जनहित और किसान हित में इस बिल को तत्काल वापस लिए जाने की मांग की. प्रदर्शन के बाद कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन एसडीएम बेहट दीप्ति देव को सौंपा.