सहरानपुरःयूपी विधानसभा चुनाव की तैयारियो में जुटे ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी आज यानि शनिवार को जिले के दौरे पर पहुंचेंगे. 2022 के पहले दिन AIMIM प्रमुख असदुद्दीन औवेसी यूपी की नंबर एक विधानसभा सीट बेहट में आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.
ओवैसी यूपी की नंबर 1 विधानसभा में आज भरेंगे हुंकार - सहारनपुर का समाचार
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी यूपी के सहारनपुर में आज एक जनसभा को संबोधित करने पहुंचेंगे. कार्यकर्ताओं ने ओवैसी की जनसभा को लेकर तैयारियां पूरी कर ली है.
असदुद्दीन ओवैसी
औवैसी जनसभा को लेकर AIMIM के कार्यकर्ताओं ने तैयारी पूरी कर ली है. इस जनसभा में भारी भीड़ उमड़ने के दावे नेताओं द्वारा किये जा रहे हैं. गौरतलब है कि औवैसी बीते 3 महीने में यह सहारनपुर का दूसरा दौरा है. इससे पहले ओवैसी ने सहारनपुर देहात विधानसभा सीट में जनसभा को संबोधित किया था.