उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मनायी गयी अहिल्याबाई होल्कर जयंती - सहारनपुर समाचार

यूपी के सहारनपुर में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए माता अहिल्याबाई होल्कर जयंती मनायी गयी. पाल समाज के लोगों ने माता अहिल्याबाई होल्कर को श्रद्धा सुमन अर्पित करके उनके जीवन पर प्रकाश डाला. समाज के लोगों को उनसे प्रेरणा लेने की बात कही.

ahilyabai holkar birth anniversary
माता अहिल्या बाई होल्कर की जयंती

By

Published : Jun 1, 2020, 9:51 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर:जिले के देवबंद नगर में मोहल्ला रविदास मार्ग स्थित जयप्रकाश पाल के आवास पर माता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती मनायी गयी. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का विशेष ध्यान दिया गया. पाल समाज के लोगों ने माता अहिल्या बाई होल्कर को श्रद्धा सुमन अर्पित किया.

पाल विकास समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश पाल ने बताया कि उन्होंने अपने घर पर ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए माता अहिल्याबाई होल्कर की जयंती मनायी. माता अहिल्याबाई होल्कर अपने पति खंडेराव होलकर के निधन के बाद सती होना चाहती थीं, लेकिन अपने ससुर के समझाने के बाद उन्होंने राजभार संभाला और लगभग 30 वर्षों तक सफलतापूर्वक शासन किया.

उन्होंने कहा कि इस दौरान उन्होंने सर्व समाज के लिए धर्मशालाएं, स्कूल, तालाब, कुएं का निर्माण आदि अनेकों कार्य किए. उनके कार्यकाल को लोग अब भी याद करते हैं. माता अहिल्याबाई होल्कर पाल समाज के लिए आदर्श हैं. हम सभी लोगों को उनके बताए पद चिन्हों पर चलना चाहिए.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details