उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: योगी सरकार के ढाई साल पूरे होने पर कृषि मंत्री ने गिनाई उपलब्धियां - योगी सरकार के पूरे हुए 30 महीने

योगी सरकार के ढाई साल का कार्यकाल पूरा होने पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सरकार के कार्यों की उपलब्धियां गिनाई. कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश में सुशासन और विकास के नाम पर हमारी सरकार के ढाई साल पूरे हुए.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही

By

Published : Sep 18, 2019, 8:14 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: यूपी में योगी सरकार के ढाई साल पूरे होने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है. वहीं सरकार के मंत्रियों ने प्रदेश सरकार की योजनाओं के साथ उपलब्धियां गिनानी शुरू कर दी है. सहारनपुर पहुंचे योगी सरकार के कृषि मंत्री और सहारनपुर के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने ढाई साल का लेखा-जोखा मीडिया के सामने रखा.

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही.

योगी सरकार के 30 महीने पूरे
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार बने हुए ढाई साल यानी 30 महीने पूरे हो चुके हैं. सरकार का आधा समय गुजरने के उपलक्ष्य में योगी सरकार जश्न मनाने की तैयारी कर रही है. सरकार के सकुशल 30 महीने सम्पन्न होने पर सहारनपुर में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने न सिर्फ सरकार की उपलब्धियां गिनाई है, बल्कि केंद्र की मोदी एवं राज्य की योगी सरकार की जमकर तारीफ भी की है.

इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर: स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत 'स्वच्छता ही सेवा' अभियान का हुआ शुभारंभ

30 महीने सुशासन और विकास के नाम
सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि प्रदेश में सुशासन और विकास के नाम पर हमारी सरकार के ढाई साल पूरे हुए. सहारनपुर जनपद में ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश में जब से बीजेपी की सरकार आई है, विकास की गंगा बही जा रही है. सड़कों को गड्ढा मुक्त किया जा रहा है और जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को शौचालय का प्रयोग करने के लिए प्रेरित करने के साथ प्लास्टिक और प्लास्टिक से निर्मित वस्तुओं को पूर्ण रूप से बंद करने का भी अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं.

योजनोओं से लोगों को किया गया लाभांवित
सहारनपुर में 'आयुष्मान योजना' के तहत 95,600 गोल्डन बनाये गए हैं, जिनका शत-प्रतिशत वितरण किया गया है. मुख्यमंत्री जन आरोग्य अभियान में लाभार्थियों का पोर्टल खुलवाया गया है. विभिन्न पेंशन योजना के अंतर्गत कैम्प लगाकर जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाया जा रहा है. समाज कल्याण विभाग की ओर से 5,100 छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरित की गई है. अधूरी पड़ी योजनाओं का डीपीआर तैयार कर उन्हें पूरा किया जा रहा है. वहीं किसानों की आय में बढ़ोतरी की गई है और फसल बीमा योजना के साथ ऋण माफी योजना के तहत किसानों को लाभ दिया गया है. प्राथमिक स्कूलों में किताबें, स्कूल ड्रेस और जूते भी वितरित किए गए हैं.


Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details