सहारनपुर :सहारनपुर पुलिस कप्तान आकाश तोमर के निर्देशानुसार जनपद सहारनपुर में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बेहट के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बिहारीगढ़ पुलिस रात्रि में संदिग्धों की चेकिंग अभियान चला रही है.
पुलिस टीम द्वारा रात्रि में चेकिंग के दौरान मां डाटकाली सहायता केंद्र के पास एक मोटरसाइकिल पर तीन संदिग्ध दिखने वाले व्यक्तियों को आते हुए रोकना चाहा. उन्होंने उनको देखकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से हमला किया और गोली चला दी.
यह भी पढ़ें :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का गुरूवार को सहारनपुर दौरा, जनसभा को भी करेंगे संबोधित