उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर बिहारीगढ मुठभेड़ के बाद थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया - सहारनपुर ताजा खबर

पुलिस पार्टी ने अपने मुठभेड़ के बाद तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार. उनके कब्जे से अवैध असलहा और उनकी निशानदेही पर सतपुरा में बंद पड़े स्टोन क्रेशर से 9 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

सहारनपुर बिहारीगढ मुठभेड़ के बाद थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया
सहारनपुर बिहारीगढ मुठभेड़ के बाद थाना बिहारीगढ़ पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया

By

Published : Dec 1, 2021, 10:32 PM IST

सहारनपुर :सहारनपुर पुलिस कप्तान आकाश तोमर के निर्देशानुसार जनपद सहारनपुर में अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व क्षेत्राधिकारी बेहट के कुशल पर्यवेक्षण में थाना बिहारीगढ़ पुलिस रात्रि में संदिग्धों की चेकिंग अभियान चला रही है.

पुलिस टीम द्वारा रात्रि में चेकिंग के दौरान मां डाटकाली सहायता केंद्र के पास एक मोटरसाइकिल पर तीन संदिग्ध दिखने वाले व्यक्तियों को आते हुए रोकना चाहा. उन्होंने उनको देखकर पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से हमला किया और गोली चला दी.

यह भी पढ़ें :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का गुरूवार को सहारनपुर दौरा, जनसभा को भी करेंगे संबोधित

पुलिस पार्टी ने अपने मुठभेड़ के बाद तीनों आरोपियों को किया गिरफ्तार. उनके कब्जे से अवैध असलहा और उनकी निशानदेही पर सतपुरा में बंद पड़े स्टोन क्रेशर से 9 मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है.

आरोपियों की पहचान नाज़िम निवासी कुगर पट्टी कोतवाली नगर मु.नगर, शाह आलम निवासी ढक्कन चौक खतौली मु.नगर, शाहवेज़ निवासी शेखपुरा थाना बिनौली जनपद बागपत. जानकारी में पुलिस को पता चला है कि तीनों पकड़े गए अपराधियों का लंबा-चौड़ा अपराधिक इतिहास है.

शातिर वाहन चोर बाइक चोरी कर इनको बेचने की फिराक में भी थे. पुलिस इनके पूरे गैंग की तलाश कर रही है और जानकारी जुटा रही है कि यह किस बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details