सहारनपुर: जिले में एक बार फिर तीन तलाक का मामला आया सामने है. मामला कुतुबशेर थाना क्षेत्र का है. यहां एक महिला के पति ने न सिर्फ उसे तीन तलाक दिया. बल्कि दूसरी शादी भी कर ली है. जिसके बाद महिला ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है. मामले में एसएसपी ने जांच के आदेश दिए है.
दहेज के लिए प्रताड़ित करता था पति
- मामला कुतुबशेर थाना क्षेत्र का है.
- मोहल्ला नदीम कॉलोनी में इमराना नाम की महिला रहती है.
- इमराना का पति लगातार उससे दहेज की मांग कर रहा था.
- दहेज के लिए इमराना का पति उसे मारता-पीटता था.
- इमराना के परिवार में सिर्फ मां है जौ मजदूरी करती हैं.
- इमराना के पति ने दूसरी युवती से शादी कर ली और उसे तीन तलाक दे दिया.
- पीड़ित महिला का आरोप है कि पति के दोबारा शादी करने से पहले थानों मे शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
- उसके पति ने उसको तीन तलाक देकर दूसरी शादी कर ली.