उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: तीन तलाक देकर पति ने की दूसरी शादी, पत्नी ने SSP से लगाई न्याय की गुहार - wife pleads for justice from ssp in saharanpur

यूपी के सहारनपुर में एक महिला के पति ने न सिर्फ उसे तीन तलाक दिया. बल्कि दूसरी शादी भी कर ली है. पीड़ित महिला ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है.

etv bharat
तीन तलाक दे पति ने की दूसरी शादी

By

Published : Nov 26, 2019, 8:27 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: जिले में एक बार फिर तीन तलाक का मामला आया सामने है. मामला कुतुबशेर थाना क्षेत्र का है. यहां एक महिला के पति ने न सिर्फ उसे तीन तलाक दिया. बल्कि दूसरी शादी भी कर ली है. जिसके बाद महिला ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर इंसाफ की गुहार लगाई है. मामले में एसएसपी ने जांच के आदेश दिए है.

महिला ने लगाई इंसाफ की गुहार.

दहेज के लिए प्रताड़ित करता था पति

  • मामला कुतुबशेर थाना क्षेत्र का है.
  • मोहल्ला नदीम कॉलोनी में इमराना नाम की महिला रहती है.
  • इमराना का पति लगातार उससे दहेज की मांग कर रहा था.
  • दहेज के लिए इमराना का पति उसे मारता-पीटता था.
  • इमराना के परिवार में सिर्फ मां है जौ मजदूरी करती हैं.
  • इमराना के पति ने दूसरी युवती से शादी कर ली और उसे तीन तलाक दे दिया.
  • पीड़ित महिला का आरोप है कि पति के दोबारा शादी करने से पहले थानों मे शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई.
  • उसके पति ने उसको तीन तलाक देकर दूसरी शादी कर ली.

यह भी पढ़ें: अयोध्या मामले में रिव्यू पिटीशन दाखिल नहीं करेगा सुन्नी वक्फ बोर्ड: अब्दुल रज्जाक

दहेज को लेकर मेरा पति मुझे प्रताड़ित करता था. मेरे पति ने मुझे तीन तलाक देकर दूसरी शादी कर ली है. अब एसएसपी से इंसाफ की गुहार लगाई है.
-इमराना, पीड़ित महिला


महिला ने अपने पति के खिलाफ कार्रवाई हेतु एक एप्लीकेशन दी है, जिसमें संबंधित थानाध्यक्ष को मामले में जांच के निर्देश दे दिए गए हैं. साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-दिनेश कुमार पी, एसएसपी

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details