उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सहारनपुर : 13 दिन बाद कब्र से निकाला गया महिला का शव, ससुराल वालों पर हत्या का आरोप

By

Published : Jul 18, 2019, 2:24 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

यूपी के सहारनपुर जिले में 13 दिन पहले हुई विवाहिता की मौत का मामला अब तूल पकड़ लिया है. विवाहिता के परिजनों ने पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों की शिकायत पर जिला प्रशासन ने कब्र से शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

परिजनों के लगाए गए हत्या के आरोप पर जिला प्रशासन ने कब्र से शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

सहारनपुर:दिल्ली निवासी जीवा का निकाह करीब पांच साल पहले सहारनपुर में खाताखेड़ी निवासी शमेशर के साथ हुआ था. शादी के बाद से ही पति शमशेर और उसके परिजन जीवा के साथ मारपीट करते थे. 4 जुलाई की आधी रात को पति शमशेर ने मृतका भाई से फोन पर बताया कि जीवा की मौत हो गई है.

परिजनों के लगाए गए हत्या के आरोप पर जिला प्रशासन ने कब्र से शव को निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

क्या है मामला -

  • 1 जुलाई को मृतका का भाई शाहिद अपनी बहन जीवा से मिलकर गया था.
  • भाई से मिलने के तीन दिन बाद जीवा के बीमार होने की सूचना ससुराल से आई.
  • भाई ने फोन पर मृतका के पति शमशेर से जीवा की बात कराने को कहा, लेकिन पति ने जीवा से बात नहीं कराई.
  • 4 जुलाई की आधी रात को पति शमशेर ने मृतका के भाई से फोन पर बताया कि जीवा की मौत हो गई है.
  • शव को दफनाने के कुछ दिन बाद मृतका के परिजनों को पता चला कि जीवा की हत्या की गई थी.
  • मृतका के परिजनों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कब्र से शव निकलवा कर पोस्टमार्टम कराने की मांग की है.

मृतका के भाई ने लगाया आरोप -

  • मृतका के भाई का आरोप है कि शादी के बाद से ही उसके ससुराल वाले जीवा के साथ मारपीट करते थे.
  • परिजनों का आरोप है कि उसका पति उसे छोड़कर दूसरा निकाह करने की धमकी देता रहता था.
  • मृतका के भाई ने बताया कि 13 दिन पहले ससुराल वालों ने फोन पर बताया कि जीवा को उल्टी-दस्त हो रही है.
  • मृतका के परिजनों का आरोप है कि जब जीवा से फोन पर बात कराने को कहा तो किसी ने जीवा से बात नहीं कराई.

जिलाधिकारी के आदेश पर कब्र खोदकर शव को निकालकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आरोपी ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी.

विनीत भटनागर, एसपी सिटी



Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details