सहारनपुर के नए कमिश्नर बने अदुसुमिल्ली वी राजा मौली - सहारनपुर कमिश्नर संजय कुमार
![सहारनपुर के नए कमिश्नर बने अदुसुमिल्ली वी राजा मौली कमिश्नर अदुसुमिल्ली वी राजा मौली.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9487550-thumbnail-3x2-image.jpg)
16:30 November 09
योगी सरकार ने सहारनपुर के तत्कालीन कमिश्नर संजय कुमार को प्रतीक्षारत किया है
लखनऊ:योगी सरकार ने सीनियर आईएएस अधिकारी व सहारनपुर के कमिश्नर संजय कुमार को हटाकर उन्हें प्रतीक्षारत किया है और उनकी जगह अदुसुमिल्ली वी राजा मौली को तैनाती दी गई है.
योगी सरकार ने सहारनपुर कमिश्नर संजय कुमार को हटाकर उन्हें वेटिंग में डाला है. जबकि अदुसुमिल्ली वी राजा मौली को नया कमिश्नर नियुक्त किया गया है.
सूत्रों का कहना है कि योगी सरकार उपचुनाव परिणाम आने के बाद बड़े पैमाने पर अधिकारियों के तबादले करके नई तैनाती दी जाएगी. वहीं, कई जिलों के डीएम के हटाये जाने की भी चर्चा है.