सहारनपुर: नगर में अवैध बैंक्वेट हॉल व मैरिज होम पर प्रशासन जल्द कड़ी कार्रवाई कर सकता है. इसके लिए सहारनपुर विकास प्राधिकरण और अग्निशमन विभाग ने बैंक्वेट हॉलों को नोटिस जारी किया है. इतना ही नहीं, बैंक्वेट हॉल के बाहर अवैध रूप से पार्किंग लगाने पर भी प्रशासन अब कड़ी कार्रवाई करेगा.
नियमों का पालन नहीं करने वाले बैंक्वेट हॉलों पर होगी कार्रवाई. दरअसल, नगर में अवैध रूप से कई बैंक्वेट हॉल व मैरिज होम चल रहे हैं. जिनमें अभी तक अग्निशमन विभाग की ओर से कोई भी प्रमाणित फायर सिलेंडर नहीं लगे हुए हैं. इतना ही नहीं, बिना फायर विभाग की एनओसी के चलते यह मैरिज हॉल बदस्तूर चल रहे हैं. इसी के चलते प्रशासन ने विकास प्राधिकरण को शहर में चल रहे ऐसे मैरिज हॉलों को सील करने के निर्देश दिए हैं.
बता दें कि नगर में कई ऐसे मैरिज हॉल हैं, जिनमें अपनी पार्किंग तक भी नहीं है. इस वजह से मुख्य मार्गों पर इन मैरिज हॉल की पार्किंग की वजह से अक्सर जाम लगा रहता है. बैंक्वेट हॉल या मैरिज हॉल में अगर कोई शॉर्ट-सर्किट होता है या किसी अन्य वजह से कोई हादसा हो जाए, तो आग बुझाने के भी कोई इंतजाम नहीं हैं.
ऐसे में चौंकाने वाली बात यह भी है कि पिछले एक साल से इन बरात-घरों को अग्निशमन विभाग की ओर से एनओसी लेने के लिए नोटिस दिए जा रहे हैं. इसके बावजूद इन बरात घरों में अभी तक आग बुझाने तक के कोई इंतजामात नहीं किए गए हैं. इसी को लेकर प्रशासन ने ऐसे बरात घरों पर सील लगाने के निर्देश जारी किए हैं और यदि कोई भी बरात घर संचालक वाहन पार्किंग सड़कों पर कराता है, तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:देवबंद उलेमा की अपील, कोरोना वायरस से बचने के लिए करें अल्लाह की इबादत
इस संबंध में एडीएम प्रशासन एसबी सिंह ने बताया कि मुख्य अग्निशमन अधिकारी ने अवगत कराया गया है कि नगर क्षेत्र में कई ऐसे बैंक्वेट हॉल हैं, जो कि अग्निशमन अनुपालन का पालन नहीं कर रहे हैं, उन पर सख्ती से कार्रवाई की जाए. साथ ही कहा कि सीएफओ द्वारा बैंक्वेट हॉल संचालकों को नोटिस भी जारी किया गया है. इसलिए बैंक्वेट हॉल संचालकों को फिर से सूचित किया जाता है कि अग्निशमन के नियमों का सुचारू रूप से पालन करें, अन्यथा उनके बैंक्वेट हॉल सील कर दिए जाएंगे.