सहारनपुरः सरकार के आदेशानुसार जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी राकेश कुमार ने पुलिस व नगर पालिका की टीम के साथ नगर के मुख्य चौराहों व बाज़ारो में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मच गया.
क्या है पूरा मामलाः
- सोमवार को देवबन्द नगर में मुख्य चौराहों से लेकर बाजारों तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
- नगर पालिका ने भारी पुलिस फोर्स के साथ अतिक्रमण हटवाया.
- उपजिलाधिकारी ने कहा कि अवैध अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
- अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने नगर के रेलवे रोड, एमबीडी चौक, सुभाष चौक, में बाजार सहित मुख्य चौराहो व बाज़ारों में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.
- अतिक्रमण हटाओ दस्ते ने सरकारी नालियों पर हुए कब्जे को मुक्त करते हुए सभी स्लैब व पैडिया तक तोड़ डाली.