सहारनपुर: जनपद सहारनपुर में कोरोना पॉजिटिव मामले लगातार बढ़ते जा रहे है. अब तक जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की कुल संख्या 51 तक पहुंच चुकी है. खास बात ये है कि, इनमें से 50 मरीज या तो सीधे तौर पर तबलीगी जमात से जुड़े हैं या फिर इन जमातियों के परिजन या उनके नजदीकी हैं.
इनमें से ज्यादातर मरीज कुतुबशेर थाना और मंडी थाना इलाके में पाए गए हैं. कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने जिले में कई हॉट स्पॉट चिन्हित किए हैं. साथ ही प्रशासन ने कोरोना हॉट स्पॉट इलाके में पड़ने वाली शहर की मुख्य सब्जी मंडी को भी बंद करने का फैसला लिया है.
प्रशासन का ये फैसला शनिवार से लागू होगा. जिसके बाद ना तो किसान इस मंडी में अपनी सब्जियां बेच पायेगा और ना ही कोई थोक या फुटकर विक्रेता मंडी में प्रवेश कर पायेगा.
जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि, सब्जी मंडी के आसपास के कई इलाके हॉट स्पॉट घोषित किये गए हैं. ऐसे में मंडी में आने वाले किसानों और सब्जी व्यापारियों में कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा बढ़ जाता है. जिसे देखते हुए सब्जी मंडी को अस्थाई रूप से सुरक्षित जगह पर शिफ्ट करने के निर्देश दिये गये हैं. शनिवार को पूरी तरह सब्जी मंडी बंद रहेगी और रविवार को नई चिन्हित जगह पर सब्जी मंडी लगेगी.