सहारनपुर:जिले से जल्द ही हवाई सेवाएं शुरू होंगी. मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक सहारनपुर एयरपोर्ट का निर्माण जल्द ही शुरू होने जा रहा है, जिसके लिए मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा 40 करोड़ रुपये स्वीकृत किए जा चुके हैं. अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही जमीन का चिह्नीकरण कार्य शुरू कर दिया जाएगा.
जानकारी देते एडीएम प्रशासन. सहारनपुर के सरसावा कस्बे स्थित वायु सेना का प्रशिक्षण केंद्र है, जहां से प्रादेशिक वायु सेवा का शुभारंभ किया जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसके लिए 40 करोड़ 12 लाख रुपये स्वीकृत कर दिए हैं. वहीं जिला प्रशासन ने एयरबेस अधिकारियों के साथ मीटिंग कर एयरपोर्ट बनाने पर विचार-विमर्श शुरू कर दिया है.
इतना ही नहीं हवाई पट्टी के लिए जमीन अधिग्रहण करने के लिए किसानों के साथ बैठकों का दौर भी शुरू कर दिया है. मुख्यमंत्री की योजनाओं में सरसावा एयरफोर्स स्टेशन की हवाई पट्टी से दिल्ली और लखनऊ के लिए हवाई सेवा शुरू करना एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है, जिसके लिए सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं.
एसबी सिंह एडीएम प्रशासन ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन द्वारा इस संबंध में लगभग 40 करोड़ रुपये पास कर दिए गए हैं और यह रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत इसको किया जा रहा है. यह सरसावा एयर बेस पर ही एक सिविल इन्क्लेव बनाने हेतु उसके लिए संरचना विकसित करने के लिए और निर्माण के लिए किया जा रहा है. इसके लिए भूमि का चिह्नीकरण करके किसानों से बात करके भूमि उपलब्ध कराने की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें-अयोध्या भूमि विवाद: सहारनपुर में सभी धर्म गुरुओं ने की शांति की अपील