उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर में सशर्त खुलेंगे सभी बाजार, प्रशासन ने दी अनुमति

यूपी के सहारनपुर में जिला प्रशासन ने सभी बाजारों को सशर्त खोलने की अनुमति दी है. डीएम ने कहा कि बाजारों में कोरोना से बचाव के लिए जारी एडवाइजरी का पालन करना अनिवार्य है.

saharanpur news
सहारनपुर प्रशासन ने बाजार खोलने की अनुमति दी

By

Published : Jul 8, 2020, 4:57 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

सहारनपुर:एक ओर कोरोना महामारी के चलते संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं जिला प्रशासन ने जिले के सभी बाजारों को सशर्त खोलने की अनुमति दे दी है. जिलाधिकारी ने व्यापारियों के साथ बैठक कर दोनों साइड की दुकानों को सशर्त खोलने की छूट दे दी है. डीएम ने कहा कि सभी दुकानदारों को कोरोना से बचाव के लिए जारी एडवाजरी का अनुपालन करना होगा. उन्होंने कहा कि मॉस्क न लगाने पर सरकार ने जुर्माने की राशि बढ़ा दी है.

कोरोना वायरस की वजह से करीब साढ़े तीन महीने से सभी बाजार पूरी तरह से नहीं खुल पा रहे हैं. इससे व्यापार पर भी बुरा असर पड़ रहा है. अनलॉक 1 होने पर जिला प्रशासन ने ढील देते हुए वन साइड रोस्टर के हिसाब से दुकाने खोलने की अनुमति दी थी. डीएम अखिलेश सिंह ने बताया कि कोरोना के संक्रमितों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. जनपद में संक्रमितों की संख्या 466 हो गई है. बावजूद इसके व्यापारी वर्ग बाजार खोलने की मांग करता आ रहा है.

इसके चलते बुधवार को जिला प्रशासन और व्यापारियों की बैठक हुई. व्यापारी संगठनों से बातचीत करने के बाद रविवार की साप्ताहिक बंदी को निरस्त किया गया है. अब सहारनपुर महानगर में मंगलवार को जबकि अन्य तहसीलों में सोमवार को पूर्व की भांति साप्ताहिक बंदी रखने के निर्देश दिए गए हैं. जिले में जितने भी बाजार हैं सभी के लिए निश्चित समय निर्धारित किया जा रहा है. गुरुवार से सभी बाजार निर्धारित शर्तों के साथ खुलेंगे.

जिला प्रशासन ने व्यापारी संगठनों को सख्त निर्देश दिए है कि बाजारों में सभी को कोरोना से बचाव के लिए जारी एडवाइजरी का पालन करना होगा. डीएम ने बताया कि मॉस्क न पहनने पर सरकार ने जुर्माना बढ़ा दिया है. उनका कहना है कि लोग अब भी इस संक्रमण को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं. यही वजह है कि जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details