उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जिला प्रशासन ने कसी कमर, चुनाव में गड़बड़ी करने वाले नहीं बख्शे जाएंगे

पिछले दिनों देवबन्द से जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकियों और बांग्लादेशी नागरिकों के मिलने के बाद से कस्बा देवबन्द को संवेदनशील श्रेणी में रखा गया है. खुफिया विभाग के साथ स्थानीय पुलिस भी चुनाव के मद्देनजर कोई गड़बड़ी नहीं होने देना चाहती.

मेरठ जोन के ADG प्रशांत कुमार बुधवार को सवेंदनशील कस्बा देवबन्द पहुंचे.

By

Published : Mar 13, 2019, 11:26 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर : लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के बाद जहां जिला प्रशासन ने कमर कस ली है, वहीं पुलिस महकमा भी अलर्ट हो गया है. इसी कड़ी में मेरठ जोन के ADG प्रशांत कुमार बुधवार को संवेदनशील कस्बा देवबन्द पहुंचे. यहां उन्होंने जिले के तमाम अधिकारियों के साथ बैठक की और आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए.

मेरठ जोन के ADG प्रशांत कुमार बुधवार को संवेदनशील कस्बा देवबन्द पहुंचे.

सहारनपुर में प्रथम चरण में 11 अप्रैल को मतदान होने जा रहा है. जिसके चलते मेरठ जोन के ADG ने कस्बा देवबंद में पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिए हैं. ADG प्रशांत कुमार ने बताया कि यह आगामी लोकसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में सामान्य विजिट है और चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने के लिए देवबंद आये हैं. उन्हें लोकतंत्र के इस महापर्व को शांति एवं सकुशल संपन्न कराने की जिम्मेदारी दी गई है.

उन्होंने कहा कि हमें पूर्ण विश्वास है कि लोगों के सहयोग से और हमारे प्रयास से चुनाव सकुशल संपन्न होगा, लेकिन चुनाव में गड़बड़ी करने वाले और आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. किसी भी सूरत में असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details