सहारनपुर: जिले में अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन राजीव सभरवाल ने रविवार को ड्रोन कैमरे के जरिए शहर में लॅाकडाउन का जायजा लिया. साथ ही कोतवाली मंडी और थाना नागल का आकस्मिक निरीक्षण भी किया गया. ADG ने लोगों से घर पर ही रहने की अपील की. साथ ही डीआईजी, एसएसपी समेत सभी अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
एडीजी ने अधिकारियों के साथ की बैठक. बता दें कि शासन स्तर से कोविड-19 को लेकर सभी जिलों के लिए नोडल अधिकारी नामित किए गए हैं. जनपद सहारनपुर की जिम्मेदारी मेरठ जोन के एडीजी राजीव सभरवाल को सौंपी गई है. नोडल अधिकारियों को हर जिले में पुलिस व्यवस्था का जायजा लेने को कहा गया है. इसी के चलते शनिवार-रविवार को लगने वाले सप्ताह में दो दिवसीय लॉकडाउन का पूर्णतया पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं.
पुलिस टीम के साथ लॉकडाउन का लिया जायजा. ADG मेरठ जोन ने शनिवार को अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस की रोकथाम को लेकर उपायों के बारे में चर्चा की. रविवार को एडीजी ने शहर में भ्रमण कर ड्रोन कैमरों की मदद से लॅाकडाउन का जायजा लिया. साथ ही संबंधित पुलिस अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
कोतवाली मंडी का किया निरीक्षण. एडीजी ने कहा कि मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंस आदि नियमों का सख्ती से पालन कराना सुनिश्चित किया जा रहा है. साथ ही एडीजी ने थाना मंडी और थाना नागल का आकस्मिक निरीक्षण कर कोविड केयर हेल्प डेस्क का जायजा लिया.
ड्रोन कैमरे से लॉकडाउन का लिया जायजा. निरीक्षण में कुछ खामियां मिलने पर एडीजी ने जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए. निरीक्षण के दौरान डीआईजी उपेंद्र कुमार अग्रवाल, एसएसपी डॉ. एस चन्नप्पा, एसपी सिटी विनित भटनागर आदि अधिकारी भी मौजूद रहे.