सहारनपुर:कोरोना वायरस के खिलाफ भारत सरकार ने जनता कर्फ्यू की अपील की थी जिसके बाद से जनता कर्फ्यू लगाया गया था. सोमवार की सुबह से ही यूपी के 16 जिलों में लॉक डाउन भी किया गया है. इसके बाद भी लोग इसका पालन करते नजर नहीं आ रहे है. अब नियम तोड़ने वालों को खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई करेगा. साथ ही पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है.
सहारनपुर: लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई - कोरोना वायरस खबर
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में लॉकडाउन लागू होने के बाद भी लोग नियम तोड़ते नजर आ रहे हैं. वहीं मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी दिनेश कुमार पी ने नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.
यूपी के 16 जिलों को किया गया लॉकडाउन
कोरोना वायरस के कारण मृतकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है, जबकि कई लोग अभी कोरोना वायरस से पीड़ित हैं. इसी के मद्देनजर सोमवार से उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में लॉकडाउन किया गया था. तीन राज्यों की सीमाओं से सटा होने के चलते जनपद सहारनपुर को भी लॉक आउट कर दिया गया था. इसी के चलते पुलिस प्रशासन लॉकआउट के नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करने की बात कह रहा है.
लॉकआउट के दौरान सभी को घरों में रहने के निर्दश दिए गए हैं. इस स्तिथि में किसी को भी घर से निकलने की अनुमति नहीं दी गई है. केवल किराने और दूध की डेयरियों को खुलने की अनुमति दी गई है. यदि कोई लॉकडाउन का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी.
दिनेश कुमार पी, एसएसपी