उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आवारा घूम रहे पशुओं के मालिकों के खिलाफ होगी कार्रवाई - आवारा जानवरों के मालिकों पर कार्रवाई

सहारनपुर जिले को साफ-सुथरा बनाने कि लिए नगर निगम की कवायद तेज हो गई है. स्मार्ट सिटी में चयन के बाद नगर निगम शहर को साफ-सुथरा रखने के लिए और अधिक अलर्ट नजर आ रहा है. इसके लिए अब शहर में घूम रहे आवारा जानवरों को पकड़ने के साथ-साथ जानवरों के मालिकों पर भी कार्रवाई की जाएगी.

पशुओं के मालिकों पर होगी कार्रवाई
पशुओं के मालिकों पर होगी कार्रवाई

By

Published : Jan 17, 2021, 8:52 PM IST

सहारनपुर:जनपद को साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाने को लेकर अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत लोगों को साफ-सफाई के लिए जागरूक करने के साथ ही साथ सड़कों पर आवारा घूम रहे पशुओं को भी पकड़ने का काम किया जा रहा है.

स्मार्ट सिटी में चयनित होने के बाद शहर को स्मार्ट बनाने की कवायद तेज हो गई है. इसको लेकर सबसे पहले साफ-सुथरा और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम द्वारा बड़े कदम उठाए गए हैं. शहर से गंदगी बाहर निकालने के लिए जगह-जगह डंपिंग जोन बनाए गए हैं. डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन कर शहर से बाहर कूड़ा ले जाकर डंप करने का काम किया जा रहा है. शहर में आवारा घूम रहे पशुओं को लेकर भी नगर निगम ने सख्त कदम उठाए हैं.

नगर निगम ने अभियान चलाकर सड़कों पर आवारा घूम रहे पशुओं को पकड़कर उनके मालिकों के खिलाफ कार्रवाई भी करनी शुरू कर दी है. नगर निगम द्वारा लोगों को बार-बार जागरूक किया जा रहा है कि वह अपने पशुओं को सड़कों पर खुलेआम ने छोड़ें, अगर कोई भी पशु सड़क पर खुलेआम पाया गया तो उसके मालिक के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पशु को नगर निगम की टीम उठाकर ले जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details