सहारनपुर: जिले में लॉकडाउन के दौरान कई लोग सड़कों पर घूमते नजर आए. एसएसपी और एसपी सिटी ने लोगों को समझाया और कोरोनो से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर घर वापस भेजा. वहीं समझाने के बावजूद बात नहीं मामने वालों की गाड़ी का चालान भी काटा गया. गाड़ियों को सीज करने की कार्रवाई भी की गई.
यूपी के 16 जिलों को किया गया है लॉकडाउन
भारत भी अन्य देशों की तरह कोरोना वायरस की मार झेल रहा है. कोरोना से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने 22 मार्च को जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था, जिसके बाद जनता कर्फ्यू का लोगों ने समर्थन भी किया था. कोरोना के बढ़ते पेसेंटों को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के 16 जिलों को लॉकडाउन करने के आदेश दिए हैं, जिसमें सहारनपुर जिला जो कि तीन राज्यों से जुड़ा है, वहां भी आज सुबह से ही लोग अपने घरों से निकलकर सड़कों पर घूमते नजर आए.