उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: संचारी रोगों से बचाव के लिए बनाई कार्य योजना, घर-घर जाकर करेंगे जागरूक - उत्तर प्रदेश समाचार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में संचारी रोगों से बचाव के लिए कार्य योजना बनाई गई है. अभियान चलाकर संचारी रोगों को नियंत्रित किया जाएगा. संचारी रोग नियंत्रण अभियान में आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करेंगी.

etv bharat
संचारी रोग नियंत्रण अभियान

By

Published : Mar 4, 2020, 7:23 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर: संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत आशा और आंगनबाड़ियों को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. संचारी रोग नियंत्रण की सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलने वाले इस पखवारे में आंगनबाड़ियों और आशाओं की जिम्मेदारी तय की गई है. इस अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर संपर्क करते हुए जनित रोगों के बारे में जानकारियां देंगी. इसमें ग्रामीण और कस्बा क्षेत्रों में सभी स्थानों पर फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया जाएगा.

संचारी रोगों से बचाव के लिए बनाई गई कार्य योजना.

इस अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की टीमें गांव-गांव और गली-गली जाकर लोगों को रोगों से बचाव की जानकारी देंगी. वहीं संचारी रोगों की रोकथाम के लिए कस्बे और गांव में जन जागरूकता रैली भी निकाली जाएंगी. टीमें गांव-गांव जाकर बुखार के मरीजों का सर्वे करेंगी और ग्रामीण स्तर पर ग्राम प्रधान भी नोडल नामित किए गए हैं.

ये भी पढ़ें:सहारनपुर: नगर निगम पार्षदों ने की डेयरियों को शहर से बाहर करने की मांग

सीएमओ डॉ बीएस सोढ़ी ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है, जिसमें आंगनबाड़ी महिलाएं घर-घर जाकर बुखार के मरीजों को चेक करेंगी. अगर बुखार से पीड़ित कोई भी मरीज नहीं मिलता है तो परिवार के लोगों को बताएंगी कि किस तरह से घर में साफ-सफाई रखें. पानी इकट्ठा न होने दें और घर के बाहर स्टीकर भी लगाएंगी, जिससे कि लोग जागरूक होंगे और इस बार पहले के मुताबिक बहुत अच्छा परिणाम मिलेगा, जिसमें मात्र 20 प्रतिशत ही ऐसे मरीज पाए जा रहे हैं जो कि पहले की तुलना में बहुत कम हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details