सहारनपुर: संचारी रोग नियंत्रण अभियान के तहत आशा और आंगनबाड़ियों को अहम जिम्मेदारियां सौंपी गई हैं. संचारी रोग नियंत्रण की सफलता को लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से चलने वाले इस पखवारे में आंगनबाड़ियों और आशाओं की जिम्मेदारी तय की गई है. इस अभियान के तहत आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर संपर्क करते हुए जनित रोगों के बारे में जानकारियां देंगी. इसमें ग्रामीण और कस्बा क्षेत्रों में सभी स्थानों पर फॉगिंग और एंटी लार्वा का छिड़काव भी कराया जाएगा.
इस अभियान के तहत चिकित्सा विभाग की टीमें गांव-गांव और गली-गली जाकर लोगों को रोगों से बचाव की जानकारी देंगी. वहीं संचारी रोगों की रोकथाम के लिए कस्बे और गांव में जन जागरूकता रैली भी निकाली जाएंगी. टीमें गांव-गांव जाकर बुखार के मरीजों का सर्वे करेंगी और ग्रामीण स्तर पर ग्राम प्रधान भी नोडल नामित किए गए हैं.