सहारनपुर: शहर को स्मार्ट बनाने के लिए अब नगर निगम सख्त कदम उठाने जा रहा है. नगर निगम ने शहर में चल रही अवैध पशु डेयरियों को शहर से बाहर भेजने का आदेश जारी किया है.
सहारनपुर: अवैध पशु डेयरियों को शहर के बाहर ले जाने का नगर निगम ने जारी किया आदेश - अवैध पशु डेयरियों को शहर के बाहर भेजने की कार्रवाई
स्मार्ट सिटी बनाने के लिए चयनित सहारनपुर में शहर के अंदर चल रही अवैध पशु डेयरियों को शहर के बाहर भेजने की कार्रवाई शुरू हो चुकी है. नगर निगम ने संचालकों को दिसंबर तक डेयरियों को शहर के बाहर ले जाने का आदेश जारी किया है.
इतना ही नहीं, नगर निगम ने दिसम्बर तक अवैध पशु डेयरियों को शहर के बाहर भेजने की कार्रवाई पूरी कर लेने का दावा भी कर रहा है. निगम का कहना है कि जो भी इस आदेश को नहीं मानेगा, उस पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा.
अगर डेयरी संचालक अपनी डेयरियों को शहर से बाहर नहीं ले जाते तो उनके ऊपर कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि इन डेयरियों से शहर के सभी नाले ब्लॉक हो जाते हैं और आसपास रहने वाले लोगों को भी भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
-ज्ञानेंद्र सिंह, नगर आयुक्त