सहारनपुरः जिले में एसपी सिटी राजेश कुमार के निर्देशन में भू-माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क की गई. इस कार्रवाई से भू-माफियाओं में हडकंप मचा हुआ है.
भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई
सहारनपुरः जिले में एसपी सिटी राजेश कुमार के निर्देशन में भू-माफियाओं पर कार्रवाई करते हुए करोड़ों रुपये की संपत्ति कुर्क की गई. इस कार्रवाई से भू-माफियाओं में हडकंप मचा हुआ है.
भू-माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई
सहारनपुर DM अखिलेश सिंह और SSP डॉक्टर एस चन्नाप्पा के आदेश पर एसपी सिटी राजेश कुमार के निर्देशन में भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में पुलिस ने बड़े शातिर भू-माफिया और गैंगस्टर विनोद शर्मा व दिनेश शर्मा की 2 करोड़ से अधिक की चल-अचल संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई की. मिली जानकारी के अनुसार शातिर भू-माफिया व गैंगस्टर विनोद शर्मा और दिनेश शर्मा निवासी बसंत बिहार थाना सदर बाजार की लगभग 2 करोड़ से अधिक की चल व अचल संपत्ति कुर्क की गयी है.
इसे भी पढ़ें-वसीम रिजवी पर दुष्कर्म का आरोप, ड्राइवर की पत्नी ने दी तहरीर
आपको बता दें कि विनोद शर्मा और दिनेश शर्मा पुत्र महेंद्र कुमार निवासी सी- 51A, वसंत विहार थाना सदर बाजार जनपद सहारनपुर के खिलाफ थाना देवबंद पर मुकदमा पंजीकृत था. जिसमें अपराध संख्या- 215/18 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट के अंतर्गत उसके द्वारा गैंगस्टर की गतिविधियों के तहत अर्जित की गई चल व अचल संपत्ति को गैंगेस्टर एक्ट की धारा 14(1) के अंतर्गत जिलाधिकारी सहारनपुर के आदेश के क्रम में पुलिस एवं राजस्व अधिकारियों की मौजूदगी में कुर्क की गई. करीब 2 करोड़ से अधिक की संपत्ति को कुर्क किया गया है. दोनों भू-माफियाओं के द्वारा थाना देवबंद, बड़गांव, सदर बाजार के अंतर्गत मकान और प्लाट, थाना बड़गांव के ग्राम बडूली में मस्टर्ड आयल उद्योग, BMW कार आदि तमाम संपत्ति गैंगेस्टर की गतिविधियों के द्वारा अर्जित की गई. इस दौरान जिला प्रशासन और भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद रही.