सहारनपुरः जिला अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लाया गया आरोपी चकमा देकर फरार हो गया. थाना रामपुर मनिहारन से आरोपी को मेडिकल के लिए लाया गया था. पुलिस टीम फरार आरोपी को पकड़ने में जुटी है.
सहारनपुर के जिला अस्पताल से आरोपी फरार - accused escapes from police custody
यूपी के सहारनपुर में मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल लाया गया आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. पुलिस फरार आरोपी को तलाशने के लिए जिला अस्पताल की सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
बता दें कि थाना रामपुर मनिहारन क्षेत्र से पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया था. उसका मेडिकल कराने के लिए पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर आई तभी मेडिकल से पहले ही आरोपी ने मौके का फायदा उठाया और चकमा देकर वहां से फरार हो गया. जैसे ही इसकी भनक अस्पताल में लगी वहां मौजूद स्टाफ व पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया.
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि एक आरोपी को रामपुर मनिहारन पुलिस मेडिकल जांच के लिए जिला अस्पताल लाई थी जहां से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. हालांकि लॉकडाउन 4 के चलते सभी लोग घरों से मास्क लगाकर बाहर निकल रहे हैं इसलिए पहचानने में भी थोड़ी परेशानी हो रही है. आरोपी की फोटो व डिटेल्स सभी थानों में चस्पा करा दी है.