उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: वायरल वीडियो में फायरिंग कर रहा असलहा तस्कर गिरफ्तार - सहारनपुर समाचार

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में एक तस्कर का वीडियो वायरल हुआ है. इस वायरल वीडियो में शख्स देसी तमंचे की गुणवत्ता बताने के साथ ही फायरिंग करता भी नजर आ रहा है.

तस्कर गिरफ्तार.

By

Published : Jul 22, 2019, 9:32 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर:जनपद में इन दिनों हथियारों के सौदागर का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो थाना देवबंद इलाके के दुगचढ़ी गांव निवासी मांगेराम का बताया जा रहा है. वीडियो में तस्कर मांगेराम देसी तमंचे की गुणवत्ता बता रहा है और ग्राहक को बेचने से पहले तमंचे से हवा में फायरिंग करके भी दिखा रहा है.

वायरल वीडियो.

दरअसल, थाना देवबंद इलाके के दुगचढ़ी गांव निवासी मांगेराम अवैध हथियारों की तस्करी करता है. दो दिन पहले रात के समय ग्राहकों के सामने मांगेराम ने देसी हथियारों का जमकर प्रदर्शन किया. इतना ही नहीं हथियारों की गुणवत्ता बताते हुए उसने हवा में फायरिंग भी करके दिखाई.

बेखौफ हथियार तस्कर फायरिंग करते हुए मोबाइल से वीडियो भी बनवा रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया, जिसके बाद वीडियो के आधार पर पुलिस ने हथियारों के सौदागरों की तलाश शुरु कर दी. रविवार की रात गांव के जंगल में दबिश देकर मांगेराम को अवैध हथियारों के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया, जबकि उसके साथी भागने में कामयाब हो गए.

थाना देवबंद की घटना है. वीडियो में फायरिंग करने वाले युवक को मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा रहा है. आरोपी के पास से एक अवैध असलहा बरामद हुआ है.
विद्यासागर मिश्रा, एसपी देहात

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details