उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताबड़तोड़ फायरिंग मामलाः मुठभेड़ के बाद पुलिस ने रिटायर फौजी समेत दो आरोपियों को दबोचा

सहारनपुर में हत्या के मामले में फरार आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने मामूली विवाद में पिता पुत्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी, जिसमें पुत्र की मौत हो गई.

etv bharat
सहारनपुर में हत्या के मामले में फरार आरोपियों को पुलिस ने मुठभेंड में किया गिरफ्तार

By

Published : Aug 10, 2022, 8:56 PM IST

सहारनपुर: जनपद की पुलिस ने मंगलवार को थाना सरसावा क्षेत्र में बीती शाम मंगलवार को पिता पुत्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. इस हमले में बेटे की मौत हो गई. जबकि 52 वर्षीय पिता पीजीआई चंडीगढ़ में जिंदगी मौत से जूझ रहा है. वहीं, बुधवार को पुलिस मुठभेड़ में दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए. मुठभेड़ में आरोपी और एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया. सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.

बता दें कि थाना सरसावा इलाके के गदरहेड़ी गांव में सेठपाल और रिटायर फौजी के परिवारों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है. जिसमें मंगलवार की शाम मामूली विवाद में रिटायर फौजी वरुण ने बाबू , टिंकू, सुमित, मुकुल, रजनीश और सुमित के साथ मिलकर सेठपाल और उसके बेटे मोनू पर पिस्टल और तमंचों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे पिता पुत्र-गंभीर रूप से घायल हो गये थे. दोनों घायलों को इलाज लिए सीएचसी सरसावा में भर्ती कराया गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को पीजीआई रेफर कर दिया. रास्ते में ही सेठपाल के बेटे मोनू की मृत्यु हो गयी. मामले में परिजनों की तहरीर पर थाना सरसावा में हमलावरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया.

एसएसपी ने पिता पुत्र के हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर आवश्यक निर्देश दिए थे. इसके बाद पुलिस ने बुधवार की शाम को मुखबिर की सूचना पर एसओजी और थाना पुलिस ने जंगल में घेराबंदी की तो दोनों आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी. जिससे हेड कांस्टेबल मुकेश कुमार घायल हो गया. इस बीच पुलिस की जवाबी फायरिंग गोली लगने से दोनों आरोपी घायल होकर गिर गए. इसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपियों को दबोच लिया. पुलिस ने इन हमलावरों के पास से दो देसी तमंचे और कारतूस भी बरामद किया है.

यह भी पढ़ें-सहारनपुर में रिटायर फौजी ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, बेटे की मौत, पिता घायल
एसएसपी विपिन टाडा ने बताया कि मुख्य आरोपी रिटायर फौजी वरुण और उसके एक साथी बाबू को गिरफ्तार कर लिया गया है. हत्या के अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं. जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details