सहारनपुर: जनपद की पुलिस ने मंगलवार को थाना सरसावा क्षेत्र में बीती शाम मंगलवार को पिता पुत्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. इस हमले में बेटे की मौत हो गई. जबकि 52 वर्षीय पिता पीजीआई चंडीगढ़ में जिंदगी मौत से जूझ रहा है. वहीं, बुधवार को पुलिस मुठभेड़ में दोनों आरोपी गिरफ्तार कर लिए गए. मुठभेड़ में आरोपी और एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया. सभी घायलों का जिला अस्पताल में इलाज कराया जा रहा है.
बता दें कि थाना सरसावा इलाके के गदरहेड़ी गांव में सेठपाल और रिटायर फौजी के परिवारों के बीच पुरानी रंजिश चली आ रही है. जिसमें मंगलवार की शाम मामूली विवाद में रिटायर फौजी वरुण ने बाबू , टिंकू, सुमित, मुकुल, रजनीश और सुमित के साथ मिलकर सेठपाल और उसके बेटे मोनू पर पिस्टल और तमंचों से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. जिससे पिता पुत्र-गंभीर रूप से घायल हो गये थे. दोनों घायलों को इलाज लिए सीएचसी सरसावा में भर्ती कराया गया. स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डॉक्टरों ने दोनों को पीजीआई रेफर कर दिया. रास्ते में ही सेठपाल के बेटे मोनू की मृत्यु हो गयी. मामले में परिजनों की तहरीर पर थाना सरसावा में हमलावरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया.