सहारनपुर: जिले के कस्बा छुटमलपुर में मंगलवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. देर रात एक डंपर ने स्कूटी सवार दो युवकों को कुचल दिया. हादसे में दोनों की मौके पर मौत हो गई. घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. वहीं, दुर्घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया. भीड़ ने डंपर में तोड़फोड़ भी की. दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर लोगों को शांत कराया. इसके बाद दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. कहा जा रहा है कि डंपर अवैध खनन से लौट रहा था. इसमें माल लोड था.
एसपी देहात सागर जैन ने बताया कि मंगलवार देर रात कस्बा छुटमलपुर के नो एंट्री इलाके के मेन बाजार में डंपर ने स्कूटी सवार दो युवकों को कुचल दिया. हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. डंपर चालक के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा रही है. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मामले की जांच जारी है.