सहारनपुर: दिल्ली सरकार (Delhi Government) के महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल (Rajendra Pal Gautam) गौतम ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार किसान विरोधी है. झूठे वायदों के भरोसे भाजपा सत्ता तक पहुंची, लेकिन अब भाजपा के सारे झूठ सामने आ रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) मजबूती के साथ विधानसभा चुनाव (Assembly Election 2022) लड़ेगी. कृषि कानून को लेकर वे केंद्र सरकार पर जमकर बरसे.
दरअसल, दिल्ली सरकार के महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम गांधी जयंती (Mahatma Gandhi Birth Anniversary) के मौके पर शनिवार को बेहट कस्बा स्थित गांधी चौक पहुंचे थे. जहां, उन्होंने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री (Lal Bahadur Shastri) की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. इस दौरान उन्होंने महात्मा गांधी द्वारा दिए गए बलिदान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि देश के स्वतंत्रता सेनानियों और संविधान निर्माता ने ऐसे भारत का सपना नहीं देखा था जैसा भारत अब बन रहा है. उन्होंने कहा कि यह गांधी का देश है, नेहरू का देश है, अंबेडकर का देश है. यहां से पूरी दुनिया में शांति का संदेश गया है. उन्होंने कहा कि आज भारत के अंदर ऐसा जहर घोल दिया गया है. जाति और धर्म के नाम पर लोगों की हत्याएं हो रही हैं. इससे पूरे भारत को भयंकर नुकसान होगा.