सहारनपुर: जिले के बेहट थाना इलाके के पिठौरी गांव में गुरुवार सुबह एक 25 वर्षीय युवक का शव आम के बाग में लगे पेड़ पर लटका मिलने से सनसनी मच गई. ग्राम प्रधान की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवा कर जांच पड़ताल शुरू की. मृतक युवक की पहचान इलाके के ही नाजीरपुरा गांव निवासी अर्जुन के रूप में हुई है.
सहारनपुर: पेड़ से लटका मिला युवक का शव, सुसाइ़ड नोट बरामद - सहारनपुर आत्महत्या ताजा खबर
सहारनपुर जिले के बेहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक युवक का शव पेड़ से लटका मिलने से हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची पुलिस मौत की वजह आत्महत्या मान रही है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
बताया जा रहा है कि अर्जुन उत्तराखंड के देहरादून में नौकरी करता था और अपने घर आया हुआ था. अर्जुन बुधवार सुबह से लापता था. गुरुवार सुबह उसका शव संदिग्ध हालात में पेड़ से लटका पाया गया. मौके पर पहुंची पुलिस व फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया. इसी बीच मृतक के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसके आधार पर पुलिस मामले की जांच करेगी.
बताया जा रहा है कि युवक ने सुसाइड नोट में एक युवती से अपने प्रेम सम्बंधों की बात लिखी है. ये भी लिखा कि वो उसके बिना नहीं रह सकता था इसलिए वो अब आत्महत्या कर रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी देहात अशोक कुमार मीणा का कहना है कि ये पूरा मामला आत्महत्या से जुड़ा है, मगर फिर भी इसकी जांच की जा रही है.