सहारनपुर: बडगांव क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा पिता का अपमान करने से दुःखी बेटे ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया. ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर लगाया जाम लगा दिया. जानकारी पर भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गई. मौके पर पहुंचे अधिकारी ग्रामीणों को समझाने में लगे रहे.
पिता के अपमान से दुखी बेटे ने मौत को लगाया गले पिता के अपमान से दुखी बेटे ने मौत को लगाया गले
बडगांव क्षेत्र में बिजली विभाग द्वारा पिता का अपमान करने से दुःखी बेटे ने जहर खाकर मौत को गले लगा लिया. ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा लिया. मामला जिले के बड़गांव का है. जहां बिजली बिल बकाये को लेकर विभाग द्वारा प्रताड़ित किये जाने से क्षुब्ध किसान के बेटे ने सोमवार को जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. ग्रामीणों ने शव को महाराणा प्रताप चौक पर रखकर जाम लगा दिया.
ग्रामीणों ने लगाया जाम
आरोप है कि किसान मदन सिंह, निवासी ग्राम शिमलाना के विरुद्ध बिजली विभाग द्वारा बकाया बिल को लेकर कल यानि रविवार को थाना बड़गांव में मुकदमा दर्ज था. मुकदमा दर्ज करने से पूर्व विद्युत विभाग के कर्मचारियों द्वारा किसान के साथ धक्का-मुक्की भी की गई थी. आरोप है कि विद्युत विभाग के कर्मचारी जाते जाते किसान को दो दिन का अल्टीमेटम दे गए थे. बकाया बिल की राशि 50 हजार है. इसी बात से आहत हुए वृद्ध किसान के बेटे ने आज मौत को गले लगा लिया.
गांव पहुंची एसडीएम समेत थाने की फोर्स
सूचना के बाद बड़गांव थाने की फोर्स के साथ, एसडीएम देवबंद एवं रामपुर मनिहारान मौके पर पहुंच गये. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग व मृतक के परिजनों को मुआवजा के मांग पर सभी ग्रामीण अड़े रहे. आक्रोशित ग्रामीणों ने बिजली विभाग के अधिकारियों को धूप में बैठाया. ग्रामीणों ने सड़क पर जाम लगा हंगामा किया जिससे देवबंद नानोता मार्ग पर जाम लगने से दोनों कस्बों के यात्री जाम में फंस रहे.