सहारनपुर: जिले के थाना बड़गांव क्षेत्र के नुनाबड़ी गांव में मामूली कहासुनी को लेकर कुछ लोगों ने एक युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है.
सहारनपुर: मामूली विवाद में युवक को चाकू गोदकर मार डाला, हत्यारोपी की तलाश में जुटी पुलिस - बड़गांव थाना
सहारनपुर जिले में मामूली विवाद को लेकर एक युवक ने दूसरे युवक की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. मामले में पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.
मामूली बात पर हुआ विवाद
मामला सहारनपुर के थाना बड़गांव क्षेत्र के नुनाबड़ी गांव का है. एक ही गांव के रहने वाले अहसान और भूरा में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. विवाद इतना बढ़ गया कि भूरा ने अपने साथियों संग मिलकर 22 वर्षीय अहसान की चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए.
नशे में धुत्त युवक
बताया जा रहा है कि दोनों युवक नशे में धुत्त थे. एसपी देहात विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि हत्या के मामले में भूरा नाम के युवक पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.