सहारनपुर: जिले में एक महिला ने पुलिस पर गुंडागर्दी और झूठे मुकदमों में जेल भेजने को धमकी देने का आरोप लगाया है. महिला ने एसएसपी को पत्र देकर बताया कि वह 15 वर्षों से अपने भाई से अलग रहती है, जिसके बारे में पुलिस पूछताछ करने के नाम पर आए दिन उसके घर पर आकर गाली गलौज और मारपीट करती रहती है. महिला ने एसएसपी से न्याय की गुहार लगाई है.
महिला ने बताया कि उसका भाई रुद्रपुर, कानपुर, गाजियाबाद समेत कई शहरों में नौकरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था, लेकिन पुलिस उसके भाई पर राजीव पाठक नाम के शख्स के 60 लाख रुपये लेकर भागने का आरोप लगाकर आधी रात को उसके घर में घुसकर परेशान कर रही थी.
महिला ने बताया कि वह अविवाहित है और 15 साल पहले पिता की मौत के बाद किराए के मकान में रहकर प्राइवेट स्कूल में पढ़ा रही है. पिता की मौत के बाद से उसके भाई का उससे कोई मतलब नहीं है. बावजूद इसके ट्रांसपोर्ट पुलिस चौकी प्रभारी पुलिसकर्मी आधी रात को उसके कमरे पर पहुंचकर भाई शमीर शर्मा के बारे में पूछताछ करने लगे.
चौकी इंचार्ज ने दी जानकारी
चौकी इंचार्ज का कहना है कि महिला का भाई शमीर शर्मा दक्षिण अफ्रीका से राजीव पाठक के 60 लाख रुपये लेकर भारत भाग आया था, जिसका अभी तक कुछ सुराग नहीं मिल रहा है. राजीव पाठक ने दक्षिण अफ्रीका में हुए अपराध का मुकदमा सहारनपुर के थाना जनकपुरी में दर्ज कराया है.