सहारनपुर: जिले में हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रक की टक्कर से बाइक सवार एक कपड़ा व्यापारी की दर्दनाक मौत हो गई. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. पुलिस ने परिजनों के कहने पर शव का पंचनामा भर शव उन्हें सुपुर्द कर दिया है.
सहारनपुर: घर लौट रहे कपड़ा व्यापरी को ट्रक ने मारी टक्कर, मौत - सहारनपुर में कपड़ा व्यापारी की हुई मौत
उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में हाइवे पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार कपड़ा व्यापारी को टक्कर मार दी. टक्कर में व्यापारी की मौके पर ही मौत हो गई.
कॉन्सेप्ट इमेज
सड़क हादसे में कपड़ा व्यापारी की मौत
- मोहल्ला कायस्थवाड़ा निवासी सुरेश की देवबन्द के मोहल्ला नेचलगढ़ में रेडिमेट गारमेंटस की दुकान है.
- बुधवार की शाम बाइक पर सवार होकर वह कुछ सामान लेने के लिए सहारनपुर-मुजफ्फरनगर हाइवे पर गए थे.
- लौटते वक्त हाइवे स्थित भूमिया खेड़ा मंदिर के समीप तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी.
- टक्कर में गंभीर रुप से घायल सुरेश को सरकारी अस्पताल ले जाया गया.
- अस्पताल में चिकित्सकों ने सुरेश को मृत घोषित कर दिया.
- वहीं मृतक के परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करान से इनकार कर दिया,.
- शव का पंचनामा भरकर शव को उन्हें सुपुर्द कर दिया गया है.
इसे भी पढ़ें:- सहारनपुर: पुलिस ने तीन वन्यजीव तस्करों को किया गिरफ्तार, तेंदुए की खाल बरामद
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST