सहारनपुर: जिले में नगर निगम के सफाई कर्मचारी से कार सवार व्यक्ति ने बदतमीजी व मारपीट की. मामला इतना बढ़ गया कि सभी सफाईकर्मी इकट्ठा होकर थाना सदर कोतवाली पहुंचे और जमकर हंगामा किया. घायल कर्मचारी को मेडिकल के लिए पुलिस ने भेजा है. साथ ही आगे की कार्रवाई का आश्वासन भी पुलिस ने दिया है.
सहारनपुर : सफाईकर्मी के साथ कार सवार ने की मारपीट, थाने में हुआ हंगामा - saharanpur news
सहारनपुर में कार सवार व्यक्ति ने नगर निगम के सफाईकर्मी के साथ मारपीट की. घटना के बाद कई सफाईकर्मी इकट्ठा होकर थाने पहुंचे और जमकर हंगामा किया. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है.
कोरोना वायरस महामारी में सफाईकर्मियों का अहम योगदान है. इसके बावजूद कई ऐसे लोग हैं, जो इनसे बदतमीजी और मारपीट कर रहे हैं. ऐसा ही मामला जिले में भी सामने आया, जहां सफाईकर्मी अपनी गाड़ी लेकर जा रहा था. पीछे से आ रही गाड़ी के हॉर्न बजाने पर जब सफाईकर्मी किनारे नहीं हुआ तो कार सवार ने आगे आकर सफाईकर्मी के साथ मारपीट की.
इसके बाद सफाई कर्मचारियों ने सदर कोतवाली पहुंचकर जमकर हंगामा किया. वहीं पुलिस ने घायल सफाई कर्मचारी को मेडिकल के लिए भेज दिया है और बदतमीजी व मारपीट करने वाले व्यक्ति की तलाश में जुट गई है.