उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सहारनपुर: आपसी रंजिश को लेकर चलीं ताबड़तोड़ गोलियां, एक घायल - फायरिंग

जनपद में गुरुवार को दो पक्षों में विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि बात गोलीबारी तक जा पहुंची. आपसी रंजिश को लेकर हुई इस घटना में एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया.

सहारनपुर नें दो पक्षों के बीच विवाद, एक घायल

By

Published : May 10, 2019, 3:29 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

सहारनपुर : थाना सरसावा इलाके में आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक टकराव हो गया. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के घर पहुंचकर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. गोली लगने से एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

सहारनपुर नें दो पक्षों के बीच विवाद, एक घायल
क्या है पूरा मामला:
  • गांव कुतुबपुर में दो पक्षो के बीच है पुरानी रंजिश
  • दोनों पक्षों में अक्सर होता रहता है टकराव
  • गुरुवार सुबह भी हुआ था विवाद, ग्रामीणों के बीचबचाव के बाद मामला शांत
  • उसी रात एक पक्ष ने हथियारों से लैस होकर दूसरे पक्ष पर घर में घुसकर कर दिया हमला
  • ताबड़तोड़ फायरिंग में अक्षय राणा नाम का युवक हुआ गंभीर रुप से जख्मी
  • अक्षय के दोनों पैरों में लगी गोली, एक गोली सिर को छूकर निकली
  • गोलियों की आवाज सुनकर जमा हुए ग्रामीण
  • भीड़ को देखकर हमलावर मौके से हुए फरार
  • घायल को इलाज के लिए पहुंचाया गया जिला अस्पताल

सुबह इन लोगों ने हमारे चाचा के लड़के की पिटाई की थी और उससे 1 लाख रुपये छीनने की कोशिश की. रात को पंद्रह-बीस लड़के हथियारों के साथ हमारे घर आ धमके. उन्होंने आते ही गोलियां चलानी शुरु कर दीं.
- अक्षय, घायल युवक

विद्यासागर मिश्र, एसपी देहात ने बताया कि गांव के दो पक्षों में आपसी रंजिश चली आ रही है. इसी क्रम में देर रात एक पक्ष के कुछ लोगों ने घर में घुसकर फायरिंग कर दी. फायरिंग के दौरान गोली लगने से एक युवक घायल हो गया. मामले में पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details