सहारनपुर:जिले के कोर्ट रोड स्थित न्यायालय के सामने की घटना है. बाजार में एक व्यक्ति का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. मौके पर मौजूद लोगों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को फांसी के फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
सहारनपुर: फांसी के फंदे पर लटका मिला शव, जांच में जुटी पुलिस - फांसी के फंदे पर लटका शव मिला
यूपी के सहारनपुर में एक व्यक्ति का फांसी के फंदे पर लटका शव मिला. सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है.
हालांकि अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि मृतक कोर्ट रोड पर बने फूड बैंक से खाना लेकर खाता था और अपना जीवन यापन करता था.
इस संबंध में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने जानकारी देते हुए बताया कि कोर्ट रोड स्थित बने एक मार्केट में फांसी के फंदे पर एक व्यक्ति का शव लटका हुआ मिला. पुलिस ने उक्त व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. व्यक्ति के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है, जिससे की उसकी पहचान की जा सके.